ग्रेटर नोएडा में ग्रीन बेल्ट की उपेक्षा पर चार कंपनियों पर जुर्माना, अतिक्रमण भी रोका गया
Four companies were fined for neglecting the green belt in Greater Noida, encroachment was also stoppedFour companies were fined for neglecting the green belt in Greater Noida, encroachment was also stopped

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने हरियाली और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए उद्यान कार्यों में लापरवाही बरतने वाली चार कंपनियों पर कुल 1.10 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। वहीं, सेक्टर म्यू वन की ग्रीन बेल्ट में हो रहे अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से रुकवाया गया और निर्माण सामग्री जब्त कर ली गई। संबंधित स्थल पर शीघ्र ही पौधारोपण कराए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर उद्यान विभाग की टीम लगातार पार्क, ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज की निगरानी कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को ओएसडी गुंजा सिंह की निगरानी में उद्यान विभाग के डीजीएम के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में चार कंपनियों की लापरवाही सामने आई। सेक्टर गामा वन में सेंट्रल वर्ज की देखरेख ठीक न होने पर मैसर्स मानवी कंस्ट्रक्शन पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं, सेक्टर बीटा वन में पार्कों के खराब रखरखाव के चलते मैसर्स सरिता इंटरप्राइजेस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया।
“ग्रीनरी ग्रेटर नोएडा की खास पहचान है। इसे बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। जो भी लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हम सभी ग्रेटर नोएडावासियों से अपील करते हैं कि बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें। मिलकर ग्रेटर नोएडा को हरा-भरा और स्वच्छ बनाएं।”
श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण
इसी तरह, 130 मीटर रोड के सेंट्रल वर्ज पर हरियाली की स्थिति खराब मिलने पर मैसर्स वंशिका लैंडस्केप को 30 हजार और एसीसी प्लांट से तिगड़ी गेट तक ग्रीनरी में कमी पाए जाने पर मैसर्स एमएसवी एसोसिएट्स पर 10 हजार रुपये की पेनल्टी लगाई गई। यह सभी कटौतियां संबंधित कंपनियों के भुगतान से की जाएंगी।
इसी बीच, सेक्टर म्यू वन में ग्रीन बेल्ट पर हो रहे अतिक्रमण पर भी त्वरित कार्रवाई की गई। उद्यान विभाग के डीजीएम संजय कुमार जैन, प्रबंधक प्रशांत समाधिया और मिथिलेश कुमार की टीम ने मौके पर जाकर निर्माण सामग्री जब्त कर ली और पौधरोपण के निर्देश दिए। ओएसडी गुंजा सिंह ने चेतावनी दी कि अगर किसी ने लगाए गए पौधों को हटाया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।