करंट की चपेट में आने से दादा-पोते की मौत, पसरा मातम
Grandfather and grandson died due to electric shock, mourning spread

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन में दर्दनाक हादसा हुआ है। टयूबैल पर सो रहे सो रहे दादा और पोते की करंट लगने से मौत हो गई है। घटना के बाद हाहाकार मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी है। पुलिस मौके पर है। शांति व्यवस्था बनी हुई है। मामला सेक्टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में स्थित चूहड़पुर गांव के पास स्थित निंबस सोसायटी के करीब अट्टापीर में रमेश की टयूबैल स्थित है। शुक्रवार को टूयबैल पर हरकिशन एवं उनका पोता सोनू (28) खेतों की सिचाई के लिए गए थे।इस दौरान टयूबैल पर दोनों बिजली करंट की चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई। दर्दनाक हादसे की खबर सुनकर गांव में हाहाकार मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंच पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।