संदिग्ध हालात में कार के नीचे मिला युवती का शव, हत्या या कुछ और ? पुलिस जाँच में जुटी

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : ग्रेटर नोएडा में रविवार रात एक युवती का शव संदिग्ध हालात में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवती कॉल सेंटर में कार्यरत थी। उसका शव एक पार्क के पास खड़ी कार के नीचे पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सेक्टर बीता -2 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार मृतका मूल रूप से महोबा जिले के पिपरी गांव की रहने वाली थी। वह ग्रेटर नोएडा के बीटा–2 सेक्टर में अपने दो छोटे भाइयों के साथ किराये के मकान में रहती थी। युवती नोएडा सेक्टर–52 स्थित एक कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। रविवार सुबह वह रोज की तरह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी।
परिजनों के अनुसार रात करीब नौ बजे छोटे भाई से युवती की फोन पर बात हुई थी, जिसमें उसने जल्द घर पहुंचने की बात कही थी। इसके बाद जब देर रात तक वह नहीं लौटी तो करीब दस बजे दोबारा फोन किया गया, लेकिन मोबाइल बंद मिला। सोमवार सुबह मकान से लगभग 100 मीटर दूर पार्क के पास खड़ी एक कार के नीचे उसका शव मिलने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि युवती के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और नाक से खून निकल रहा था, जिससे मारपीट और गला दबाकर हत्या की आशंका है।
बताया गया है कि मृतका के माता-पिता का कुछ वर्ष पहले निधन हो चुका है। उसका बड़ा भाई एक निजी कंपनी में नौकरी करता है, जबकि दूसरा भाई हाईस्कूल का छात्र है। घटना के समय एक भाई स्कूल गया हुआ था और दूसरा काम पर था।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।



