दादरी विधानसभा

12छत्रसाल स्‍टेडियम में रायन ग्रुप ऑफ इंस्‍टीटयूशन द्वारा आयोजित क्षेत्रीय एथलीट मीट में छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

Panchayat 24 : दिल्ली स्थित छत्रसाल स्टेडियम में रायन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस द्वारा आयोजित वार्षिक क्षेत्रीय एथलेटिक मीट 2024-25 का शानदार उद्घाटन हुआ। इस भव्य आयोजन में खेल जगत और समाज की प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रही। उन्‍होंने सभी प्रतिभागियों का उत्‍साहवर्धन किया।

आयोजन के उद्घाटन समारोह में दिल्‍ली भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता विजय गोयल, पूर्व महापौर सुनीता कांगड़ा, सेवानिवृत्त वायुसेना अधिकारी रघुनंदन शर्मा, करगिल युद्ध नायक कैप्टन अखिलेश शर्मा और अंतरराष्ट्रीय एथलीट ऋचा सूद जैसे सम्मानित अतिथि मौजूद रहे। इनके प्रेरणादायक शब्दों ने युवाओं में जोश और आत्मविश्वास बढ़ाने का काम किया।

वार्षिक क्षेत्रीय एथलेटिक मीट में खेल प्रतिभा का अद्भुत संगम देखने को मिला l रायन इंटरनेशनल स्‍कूल नोएडा एक्स्टेंशन की प्रधानाचार्या श्रीमती इरम आबदी ने बताया कि रायन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस की 13 शाखाओं के प्रतिभाशाली युवा एथलीट इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। खेल मैदान में उनका जुनून, टीम वर्क और खेल भावना देखने लायक थी।

एथलेटिक्स के विभिन्न इवेंट्स में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे यह आयोजन यादगार बन गया। सभी प्रधानाचार्यों के कुशल नेतृत्व में खेल महोत्सव का सफल आयोजन सम्‍पन्‍न हुआ। कार्यक्रम का समापन विद्यालय गान, राष्ट्रीय गान से हुआ।

Related Articles

Back to top button