जरूरी सूचना : राशन कार्डों का सत्यापन भी होगा, निरस्त भी होंगे, फिर कैसे मिलेगी राहत, जानने के लिए पढ़े हमारी यह रिपोर्ट
Important information: Ration cards will also be verified, will be canceled, then how will you get relief, read our report to know
Panchayat24.com : पिछले कुछ दिनों से मीडया और सोशल मीडिया में राशन कार्ड को लेकर चल रही खबरों के बाद लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। इतना ही नहीं जहां विपक्ष ने इसे भाजपा का चुनावी दांंव बताया था, वहीं पार्टी के अन्दर से भी कई तरह के सवाल उठने लगे थे। बाद में शासन स्तर से खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त ने खबर पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि यह महज एक सामान्यत: सत्यापन प्रक्रिया है। राशन कार्ड सरेंडर और वसूली जैसा कोई आदेश नहीं है।
प्रशासन स्तर से एक बार फिर इस मामले में आदेश जारी किया गया है। मेरठ मण्डल कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने कहा है कि राशन कार्ड सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। यदि इस दौरान कोई अपात्र पाया जाता है तो ऐसे लोगों के राशन कार्ड निरस्त अवश्य किए जाएंगे।
नहीं होगी वसूली
मेरठ मण्डल के कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने कहा है कि सत्यापन प्रक्रिया में जो लोग अपात्र पाए जाएंगे उनसे किसी तरह की कोई वसूली नहीं होगी। साथ ही जिन लोगों ने स्वत: ही अपने राशन कार्ड प्रशासन अथवा सक्षम अधिकारी के कार्यालय में सरेंडर कर दिए हैं अथवा करना चाहते हैं, उनसे भी किसी तरह की वसूली नहीं की जाएगी।
दरअसल, शासनस्तर से एक पत्र जारी किया गया था जिसमें राशन कार्ड सरेंडर करने और वसूली की बात को भ्रमात्मक प्रचार बताया था। सरकार के लोगों का कहना था कि यह विरोधियों की साजिश थी। यहां तक की विरोधी दलों और पार्टी के नेताओं के द्वारा किए गए टिवीट को भी झूठा बताया था। इस दौरान खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया था जिसमें वह सभी बिन्दू बताए गए थे कि कौन उपभोक्ता सरकारी राशन के लिए पात्र होगा और कौन अपात्र होगा। अपने पाठकों की सुविधा के लिए हम उस पत्र को एक बार फिर खबर के साथ प्रकाशित कर रहे हैं। इसे पढ़कर आप जान सकते हैं कि आप पात्र हैं अथवा अपात्र।