ग्रेटर नोएडा जोन

शातिर अपराधी : नशीले पदार्थों की तस्‍करी के लिए बन गए महिला

Vicious criminal: Woman turned to drug smuggling

Panchayat24.com : ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने महिलाओं का रूप धरकर नशीले पदार्थों की तस्‍करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्‍जे से डेढ़ किलो गांजा भी बरामद किया है। मामला बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से पुलिस ने शहर में नशीले पदार्थों की तस्‍करी करने वाले गिरोह के कई सदस्‍यों को गिरफ्तार कर उनके कब्‍जे से भारी मात्रा में कई करोड़ का गांजा भी बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो महिलाएं गांजा सप्‍लाई करने आने वाली हैं। पुलिस ने सेक्‍टर पी थ्री के पास से दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पुलिस ने पाया कि दोनों आरोपी युवक है और उन्‍होंने गांजा की तस्‍करी करने के लिए महिलाओं का रूप धारण किया हुआ है। दोनों युवकों की पहचान कमल और अतुल निवासी साकीपुर के रूप में हई है। कानूनी कार्रवाई कर पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर दिया।

Related Articles

Back to top button