स्विफ्ट कार को बुलन्दशहर से केदारनाथ के लिए किया था बुक, चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाई शराब, जानिए कहां गिरफ्तार हुए आरोपी ?
Swift car was booked from Bulandshahr to Kedarnath, the driver was given liquor mixed with intoxicants in cold drink, know where the accused were arrested?
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चार स्विफ्ट कार लुटैरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों नेबुलन्दशहर टैक्सी स्टेंड से बीती 31 जुलाई को चार लोगों ने एक स्विफ्ट कार को केदारनाथ जाने के बहाने रास्ते में लूट लिया। आरोपी लूटी हुई गाड़ी को ग्रेटर नोएडा में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहे थे। मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियो की निशानदेही पर लूटी गई स्विफ्ट कार भी बरामद कर ली। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार मुखरि से सूचना मिली थी कि मामूली काम धंधा करने वाले कुछ लोग अचानक एक स्विफ्ट कार में घूम रहे हैं। यह लोग संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बीती 31 जुलाई को बुलंदशहर टैक्सी स्टैंड से केदारनाथ जाने को कार बुक कराई थी। मुरादाबाद जिले के छगलैट क्षेत्र में चारों आरोपियों चालक को शराब पिला दी। चालक को नशा होने पर आरोपियों ने चालक को एक सूनसान स्थान पर फेंक दिया। बाद में कार लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस के अनुसार आरोपी पुलिस से बचने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर क्षेत्र में घूम रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संदीप निवासी जिला हाथरस, रोबिन और मोहित निवासी जिला बुलन्दशहर और शिवम निवासी जिला अलीगढ़ के रूप में हई। वर्तमान में सभी आरोपी सूरजपुर स्थित बराही मंदिर वाली गली में किराए पर रह रहे थे।