यमुना प्राधिकरण

यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के छ: गांवों के 308 किसानों के घर बंटी मिठाईयां, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Sweets distributed at the homes of 308 farmers of six villages of Yamuna Expressway Industrial Development Authority, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के छ: गांवों के 308 किसानों के घर शिवरात्रि के दिन दोहरी खुशियों ने दस्‍तक दी। किसानों के घर मिठाईयां बंटी गई। दरअसल, प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित एवं क्रय की गई भूमि के बदले किसानों को आबादी भूखंड आवंटन के तहत मंगलवार को छह गांवों के किसानों के लिए ड्रा प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई।

इन गांवों के किसानों को आवंटित किए गए सात प्रतिशत भूखंड

विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुए सभी 308 किसानों को सात प्रतिशत आबादी भूखंडों के नंबर आवंटित किए गए। यह ड्रा प्रक्रिया रामपुर बांगर, चांदपुर, मथुरापुर, अट्टा गुजरान, मूँजखेड़ा एवं रोनीजा गांवों के लिए आयोजित की गई थी। ड्रा में पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए पूरी कार्यवाही का लाइव प्रसारण प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल पर भी किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए शैलेंद्र कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि जिन किसानों को भूखंड आवंटित हुए हैं, उन्हें जल्द मौके पर भूखंड विकसित कराकर भौतिक कब्जा भी दिलवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन किसानों के भूखंड अभी आवंटित नहीं हुए हैं, उन्‍हें भी उपलब्‍ध कराने के लिए शीघ्र प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ड्रा प्रक्रिया के दौरान प्राधिकरण की डिप्टी कलेक्टर रेणुका दीक्षित और भूलेख के तहसीलदार सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर छह गांवों के सैकड़ों किसान भारी संख्या में उपस्थित हुए और ड्रा प्रक्रिया को उत्साहपूर्वक देखा। प्राधिकरणके प्रयासों को किसानों ने सकारात्मक बताया। किसानों ने कहा कि उन्हें उनका अधिकार समय पर मिल रहा है। यह प्राधिकरण में उनके विश्वास को मजबूत करता है।

Related Articles

Back to top button