Panchayat 24 : पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने शादी का फैसला कर ही लिया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार वह आईपीएल के पूर्व चैयरमेन ललित मोदी को अपना जीवन साथी बनाने का फैसला किया है। यह बात ललित मोदी ने ट्वीट कर बताई है। उनके ट्वीट के बाद कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर शुरू हो गई। तभी लालित मोदी ने दूसरा ट्वीट कर कहा कि मैं स्पष्ट कर दू कि अभी हमारी शादी नहीं हुई है। जल्द शादी भी हो जाएगी। इतना ही नहीं लालत मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लगी फोटों भी बदल ली है। नई इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो में ललित मोदी सुष्मिता सेन के साथ दिखाई दे रहे हैं।
आईपीएल में चमका ललित मोदी का सितारा, धोखाधड़ी के आरोप के बाद छोड़ा देश
बता दें कि ललित मोदी का जन्म दिल्ली के एक व्यापारी परिवार में हुआ था। उन्होंने यूएस में इंजीनियरिंग की पढाई की। भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों की दीवानगी देखकर उन्होंने अमेरिका होने वाले खेलों की लीग की तर्ज पर भारत में भी आईपीएल का सपना देखा। आईपीएल के कारण ललित मोदी खूब चर्चा में रहा।
यह भी कहा जाता है कि आईपीएल की सफलता में ललित मोदी की बड़ी भूमिका रही है। जिस आईपीएल से उनका नाम लोगों के सामने चर्चा में आया, दरअसल उसी आईपीएल के कारण उन्हें देश छोड़ना पड़ा था। वह साल 2005 से 2010 तक बीसीसीआई के वाइस प्रोसिडेंट भी रहे थे। साल 2008 से 2010 तक वह आईपीएल के चैयरमेन और कमिश्नर भी रहे। इसके बाद उन पर धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप लगे और आईपीएल कमिश्नर और बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट के पद से उन्हें निलंबित कर दिया गया।
उन पर मनी लांड्रिंग के भी आरोप लगे जिसके बाद वह देश छोड़कर भाग गए। उन पर परिार के लोगों तथा करीबियों को आईपीएल के कांट्रेक्ट देने, आईपीएल ब्रॉडकास्टिंग अपने फाये के लिए इस्तेमाल करना और नालामी में हेरफेर करने के भी आरोप लगे।
सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स से बॉलीवुड के सफर में कई उतार चढाव देखे
साल 1994 में सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। बॉलीवुड का उनका सफर मिला जुला रहा। लेकिन अपनी एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर जरूर खींचा। उन्होंने कई वेब सीरिज में भी काम किया है। कई नामचीन हस्तियों के साथ सुष्मिता सेन के अफेयर की खबरें आती रही है। लेकिन 47 की उम्र के बाद भी उन्होंने अभी तक शादी नहीं की। वह अलीसा और रेनी की सिंगल मां भी है।
ललित मोदी ने 9 साल बड़ी मीनल से की शादी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ललित मोदी ने 9 साल बड़ी अपनी मां की सहेली मीनल से 1991 में शादी की थी। मीनल उसकी मां की सहलेल थी। ललित मोदी के इस निर्णय के बाद उनके परिवार में जमकर विरोध हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मीनल की शादी नाईजीरिया के बिजनेसमैन सागारानी से हुई थी, लेकिन यह शादी बहुत अधिक दिनों तक नहीं चली। साल 2018 में मीनल की कैंसर से मौत हो गई। ललित मोदी और मीनल का एक बेटा रूचिर और बेटी आलिया है।