दादरी विधानसभा

ग्रेटर नोएडा में फूड प्‍वाइजनिंग के शिकार हुए 250 छात्र, दादरी में भी दो परिवार भी आए चपेट में

250 students became victims of food poisoning in Greater Noida, two families also got affected in Dadri.

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क स्थित दो कॉलेजों के लगभग सैकड़ों छात्र फूड प्‍वाइजनिंग का शिकार हो गए है। सभी छात्रों को आनन फानन में उपचार के लिए करीब के अस्‍पतलों में भर्ती कराया गया है। सभी छात्रों का चिकित्‍सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस तथा फूड विभाग मामले की जांच कर रही है। वहीं, दादरी स्थित एक नामचीन कॉलोनी में भी दो परिवार फूड प्‍वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। सभी का नगर के अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। इनमें से कुछ पीडितों की हालत गंभीर बनी हुई है। फूड प्‍वाइजनिंग के शिकार हुए लोगों के अस्‍पताल पहुंचने के पीछे सामान्‍य कारण कूटू के आटे से बना भोजना खाना सामने आ रहा है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, ग्रेटर नोएडा स्थित लॉयड कॉलेज और एपीजे कॉलेज के हॉस्‍टलों में रहने वाले लगभग 250 छात्रों की अचानक तबियत खराब हो गई। सभी छात्रों को ग्रेटर नोएडा स्थित बैक्‍सन, कैलाश एवं जिम्‍स अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है। चिकित्‍सकों ने छात्रों के फूड प्‍वाइ‍जनिंग का शिकार होने की बात कही है। छात्रों के अनुसार कैंटीन में शिव रात्रि के अवसर पर व्रत का भोजन बनाया गया था। इस भोजन में कूटे से बने व्‍यंजन छात्रों को खाने के लिए दिए गए थे। इसके बाद देर रात इन छात्रों को तेज उल्‍टी, चक्‍कर और कंपकपी आने लगी। चिकित्‍सकों के अनुसार छात्रों की स्थित में सुधार हो रहा है। कई छात्रों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

हीं, कॉलेज प्रबंधन तथा हॉस्‍टल पर भी सवाल उठ रहे हैं। कॉलेज एवं हॉस्‍टल प्रबंधन को छात्रों को मिलने वाले खाने की जांच में लापरवाही सामने आ रही है। वहीं, जिला खाद्य विभाग द्वारा समय समय पर की जाने वाली जांचों पर भी सवाल उठ रहा है। इस संंबंध में नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पुलिस एवं खाद्य विभाग की टीमें मामले में जांच कर रही है। अभी तक मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। जांच के बाद पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी।

दादरी में भी एक दर्जन लोग हुए फूड प्‍वाइजनिंग का शिकार

दादरी में भी कूटू का आटा खाने से हुए दर्जन भर लोग हुए फूड प्‍वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। इनमें से अधिकांश को दादरी मोहनस्‍वरूप अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। एक महिला पीडित की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्‍हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। बालाजी एंक्‍लेव निवासी राजकुमार आर्य ने बताया कि उनकी कॉलोनी में शर्मा एवं छावड़ा परिवार के सदस्‍य फूड प्‍वइजनिंग का शिकार हुए हैं। सभी का अस्‍पताल में उपचार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button