अन्य जिलेउत्तर प्रदेश

सुल्‍तानपुर एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने दिया योगी आदित्‍यनाथ के हमले का जवाब, जानिए अखिलेश यादव ने क्‍या कहा ?

Sultanpur Encounter: Akhilesh Yadav responded to Yogi Adityanath's attack, know what Akhilesh Yadav said?

Panchayat 24 : सुल्‍तापुर में सर्राफा कारोबारी की दुकान में दिन दहाड़े हुई लूट की घटना के बाद उत्‍तर प्रदेश की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। सत्‍तापक्ष और विपक्ष एक दूसरे के आमने सामने आ गए हैं। एनकाउंटर को लेकर विपक्ष ने सत्‍ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए आरोपी की जाति देकर एनकाउंटर करने की बात कही है। उन्‍होंने इस घटना को हत्‍या का है। वहीं, सत्‍ता पक्ष की ओर से मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ मैदान में उतर चुके हैं। उन्‍होंने अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की अपनी बात को एक बार फिर से दोहराया है। योगी आदित्‍यनाथ ने अंबेड़कर नगर में एक कार्यक्रम मे दौरान समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला था। इसके बाद अखिलेश यादव ने भी अपने एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट कर जवाब दिया है।

क्‍या है सुल्‍तानपुर एनकाउंटर की घटना ?

दरअसल, सुलतानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित ठठेरी बाजार में स्थित एक सर्राफा कारोबारी की दुकान में बीते 28 अगस्‍त को दनि दहाड़े पांच हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश हथियारों के बल पर लगभग डेढ करोड़ के आभूषण और नकदी लूट ले गए थे। सभी आरोपियों ने हेल्‍मेट और कपडे से अपने चेहरे छिपाए हुए थे। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस जांच में लगभग 12 लोग इस घटना में शामिल होने की बात पता चली। पुलिस ने सभी आरोपियों पर एक एक लाख का ईनाम घोषित कर दिया। वहीं, गिरोह के सरगना विपिन सिंह ने रायबरेली में सरेंडर कर दिया।  बीते मंगलवार को नगर कोतवाली के गोड़वा गांव में एनकाउंटर के दौरान तीन बदमाश सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और त्रिभुवन उर्फ लाला हरिजन को मुठभेढ़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। इस घटना के छ: दिन बाद पुलिस एनकाउंटर में गुरुवार भोर में एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव को यूपी एसटीएफ ने देहात कोतवाली के मिशिरपुर पुरैना गांव में मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया. मंगेश यादव जौनपुर जिले के अंगरौरा का रहने वाला था.  इस एनकाउंटर को लेकर उत्‍तर प्रदेश की राजनीति में सियासी दंगल शुरू हो गया है।

योगी आदित्‍यनाथ ने समाजवादी पार्टी के लिए क्‍या कहा ?

सपा सरकार में गुंडों की पूरी फौज थी, सपा के लोग उन्हें अपना चेला मानते थे। जितना बड़ा गुंडा होता है, सपा में उतना बड़ा ओहदा मिलता है। सपा के लोगों को इसमें आनन्‍द आता है। सपा सरकार में गुंडे पुलिस पर भारी पड़ते थे। लेकिन अब समय बदलगया है। उन्‍होंने महिला सुरक्षा और गुण्‍डों एवं माफियाओं का जिक्र कर सपा को घेरा। योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि सपा सरकार में माफियाओं को पुलिस दौड़ा रही है। सुल्‍तानपुर एनकाउंटर की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब कोई डकैत मारा जाता है तो सपा के लोग तिलमिला जाते हैं। समझो उनकी दुखती नस को छेड़ दिया हो। पुलिस मुठभेढ में मारे जाने पर सपा को बुरा लगता है।

अखिलेश यादव ने योगी के हमले पर क्‍या कहा ?

योगी आदित्‍यनाथ के जुबानी हमले के जवाब में अखिलेश यादव ने अपने एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए लिखा है कि जिनकी अपने दल में कोई सुनवाई नहीं, उनकी बातें कौन सुने? वैसे भी जानेवालों की बात का क्या बुरा मानना ? जिनके शासन काल में महीनों आईपीएस फ़रार रहा हो, पंद्रह लाख प्रतिदिन की कमाई वाले थानों की चर्चा हो, भाजपाई ख़ुद ही पुलिस का अपहरण कर रहे हों और दंड संहिता की जगह बुलडोज़र संहिता ने ले ली हो, ‘क़ानून-व्यवस्था’ शब्द बनकर रह गये हों, न्यायालय की डपट खाना जिनकी आदत बन गयी हो, वो मौन ही रहें तो बेहतर है।

Related Articles

Back to top button