ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट को पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जोड़ने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आमंत्रण पर सौंपे सुझाव

Suggestions submitted on the invitation of Greater Noida Authority to connect Greater Noida West with public transport

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में रहने वाली बड़ी आबादी के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की वैकल्पिक व्‍यवस्‍था करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार विचार कर रही है। इसके लिए प्राधिकरण ने लोगों से सुझाव मांगे हैं। नेफोवा की ओर से एसीईओ के आमंत्रण पर सुझाव सौंपे हैं। इनमें ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के क्षेत्र को रेलवे स्टेशन गाजियाबाद, इंटरस्टेट बस डिपो, कार्यालयों और मेट्रो से जोड़ने का प्रस्ताव दिया गया है।

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि यह सुझाव ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) में यातायात की समस्या कम करने के साथ साथ के लोगों के लिए सुविधाजनक होगा और उन्हें विभिन्न स्थानों तक आसानी से पहुंचने का माध्यम प्रदान करेगा। इससे जनता को सार्वजनिक परिवहन के उपयोग के साथ साथ आर्थिक बचत भी होगी, साथ ही कार्बन उत्सर्जन कम करके पर्यावरण बेहतर बनाने की दिशा में भी योगदान दे सकेंगे। प्राधिकरण के साथ बैठक में नेफोवा से दीपांकर कुमार, दिनकर पांडे तथा प्रतिश राय शामिल रहे।

नेफोवा द्वारा प्राधिकरण को सुझाए गए विचार

अभिषेक कुमार के अनुसार विभिन्न रेजिडेंशियल क्लस्टर जैसे गौर सिटी, सेक्टर 16, सेक्टर 1, टेक जोन 4, सेक्टर 2 और सेक्‍टर 3, सेक्टर 11 और सेक्‍टर 12 इत्यादि के साथ आसपास के गाँव को विभिन्न कार्यालय क्लस्टर, जैसे विप्रो, डीएलएफ टेक पार्क, सेक्टर 62, वर्ल्ड ट्रेड टावर तथा अन्तर स्टेट बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन इत्यादि के साथ बॉटनिकल गार्डन मेट्रो और सेक्टर 52 मेट्रो को भी जोड़ने का प्रस्ताव दिया गया है। प्राधिकरण को सुझाए गए रूट में आंतरिक परिवहन व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया है। इससे लोग अपनी सोसाइटी और गाँव से ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के कार्यालय और शॉपिंग मॉल, तथा दूसरी सोइटियों में भी आसानी से पहुँच सकेंगे। अभिषेक कुमार ने बताया कि नेफोवा द्वारा प्राधिकरण को दिए गए सुझावों में पर्यावरण की स्‍वच्‍छता का विशेष ध्‍यान रखा गया है।

Related Articles

Back to top button