दिल्ली के कलैक्शन एजेंट के साथ ग्रेटर नोएडा में घटी ऐसी घटना, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
Such an incident happened with a collection agent from Delhi in Greater Noida, there was a stir in the police department

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार दोपहर दिल्ली के एक कलैक्शन एजेंट के साथ कुछ ऐसी घटना घट गई जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। दरअसल, बाइक सवार बदमाशों ने इस कलैक्शन एजेंट से हथियारों के बल पर 9 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने हवाई फायरिंग भी की। यह घटना सीसीटीवी केमरे में कैद हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मामला सेक्टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के पीतमपुरा निवासी मुदित की ग्रेटर नोएडा साइट 4 में एक प्लाइवुड का शोरूम स्थित है। शुक्रवार को दिल्ली के एक कारोबारी ताराचंद के कीर्तिनगर निवासी कलैक्शन एजेंट संतोष कुमार अपनी कार में सवार होकर ग्रेटर नोएडा प्लाइवुड शोरूम पहुंंचे थे। कलैक्शन की लगभग 9 लाख रूपये की रकम लेकर वह दोपहर को ही दिल्ली लौट रहे थे। कुछ दूर चलते ही बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर डराकर कार को रूकवा लिया। बाइक सवार बदमाशों ने कलैक्शन एजेंट से कार की खिड़की खोलने के लिए कहा। खिड़की नहीं खोलने पर बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए गोली मारने की बात कही। भयभीत कलैक्शन एजेंट ने कार की खिड़की खोल दी। मौका पाकर एक बदमाश ने रूपयों वाले बैग को कार से उठा लिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीडित ने पुलिस को मामले की सूचना दी। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अशोक शर्मा का कहना है कि कलैक्शन एजेंट के साथ लूट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामला दर्ज कर पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। जल्द ही पुलिस घटना का खुलासा करेगी।