पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की पाठशाला में उपनिरीक्षकों ने समझी नए अपराधिक कानूनों की बारीकियां
In Police Commissioner Lakshmi Singh's training session, sub-inspectors learned the intricacies of the new criminal laws.

Panchayat 24 (नोएडा) : पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर-108 स्थित ऑडिटोरियम में गुरुवार को आयोजित सैनिक सम्मेलन में वर्ष 2023 में चयनित उपनिरीक्षकों को नए आपराधिक कानूनों की बारीकियों से अवगत कराया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने उपनिरीक्षकों को कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन से जुड़े व्यवहारिक पहलुओं पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
पुलिस आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम का मूल उद्देश्य त्वरित, पारदर्शी और पीड़ित-केंद्रित न्याय प्रणाली को मजबूत करना है। उन्होंने अपराधों की नई परिभाषा, दंड निर्धारण की प्रक्रिया, पीड़ितों के अधिकारों और न्यायिक प्रक्रिया को सरल बनाने वाले प्रावधानों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
सम्मेलन के दौरान इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। विधिसम्मत जब्ती, संरक्षण और न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत करने की प्रक्रिया, फोरेंसिक जांच, अपराध स्थल के निरीक्षण में सावधानियां, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के माध्यम से साक्ष्य संकलन तथा तकनीकी साक्ष्यों की प्रमाणिकता सुनिश्चित करने संबंधी दिशा-निर्देश उपनिरीक्षकों को दिए गए।
पुलिस आयुक्त ने अपने दीर्घकालीन प्रशासनिक अनुभव साझा करते हुए उपनिरीक्षकों को आधुनिक तकनीक, डिजिटल टूल्स और नवीन अनुसंधान पद्धतियों से निरंतर अपडेट रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बदलते अपराध परिदृश्य में प्रभावी पुलिसिंग के लिए तकनीकी दक्षता और संवेदनशील दृष्टिकोण अत्यंत आवश्यक है।
सम्मेलन में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने, राजनीतिक व्यक्तियों, मीडिया और सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय, विधिक ज्ञान, जनसंपर्क व्यवहार तथा विभिन्न प्रकार के अपराधों की रोकथाम जैसे विषयों पर भी व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने उपनिरीक्षकों से सीधे संवाद कर फील्ड में आने वाली वास्तविक चुनौतियों और समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने उपनिरीक्षकों को अपने अनुभव और सुझाव साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि फील्ड संचालन को और अधिक प्रभावी एवं जनहितकारी बनाया जा सके।
सम्मेलन को उपनिरीक्षकों के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा गया कि इससे प्राप्त ज्ञान का उपयोग वे फील्ड ड्यूटी के दौरान कर आमजन को त्वरित और निष्पक्ष न्याय दिलाने में सक्षम होंगे।
सम्मेलन के दौरान फील्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नौ उपनिरीक्षकों भूपेन्द्र कुमार, भगत सिंह, रोहित सिंह, शुभांजली समाधिया, सचिन कुमार, चन्द्रवीर सिंह, ममता पंवार, कपिल कुमार यादव और मोनू राणा को पुलिस आयुक्त द्वारा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. राजीव नारायण मिश्र, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री रवि शंकर निम सहित कमिश्नरेट के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।



