बुलंदशहर

मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी गौतस्‍कर गिरफ्तार, पुलिस टीम पर फायिरंग करते हुए था फरार

25 thousand reward Gautaskar arrested in the encounter, was absconding while firing at the police team

Panchayat24.com : सैदपुर फ्लाई ओवर के निकट पुलिस ने 25 हजार के ईनामी कुख्‍यात गौतश्‍कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्‍जे से पुलिस ने तमंचा एवं जिंदा कारतूस बरामद किया है।  पुलिस के अनुसार आरोपी गौकशी, हत्‍या और हत्‍या के प्रयास जैसे संगीन मामलों में वांछित था। मामला गुलावठी कोतवाली क्षेत्र का है।

कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि गुलावठी निवासी उस्‍मान उर्फ बल्‍लू का नाम जिले के शातिर अपराधियों में शामिल है। पुलिस को बीती 15 मई देर रात सूचना मिली थी कि हुसैनपुर गांव के जंगलों में आरोपी अपने साथियों की मदद से गौकशी की वारदात को अंजाम दे रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी थी। लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर उस्‍मान पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया था। इस दौरान आरोपी का एक साथी चांद पुलिस की गोली लगी थी। उसे घायल अवस्‍था में उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। चांद पर भी 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित था। बहरहाल पुलिस ने आरोपी उस्‍मान उर्फ बल्‍लू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button