नोएडा में वायु प्रदूषण पर कड़ा एक्शन, प्राधिकरण की 14 टीमों की तैनाती, नियम तोड़ने वालों पर14.95 लाख जुर्माना
Strict action against air pollution in Noida, 14 teams of the authority deployed, 14.95 lakh fine on violators

Panchayat 24 (नोएडा) : दिल्ली–एनसीआर में प्रदूषण स्तर बढ़ने और GRAP लागू होने के बाद नोएडा प्राधिकरण ने वायु गुणवत्ता सुधार के लिए तेज़ी से कार्यवाही शुरू कर दी है। सीएक्यूएम द्वारा जारी दिशानिर्देशों पर अमल करते हुए प्राधिकरण ने 14 टीमों का गठन किया है, जो पूरे शहर में औचक निरीक्षण कर नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कर रही हैं। निर्देशों की अवहेलना पर अब तक 14,95,000 का अर्थदंड वसूला गया है।
प्राधिकरण के अनुसार, वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए शहर की प्रमुख सड़कों पर 80 टैंकरों के माध्यम से प्रतिदिन 260–280 किलोमीटर क्षेत्र में पानी का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं 14 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों द्वारा 340 किलोमीटर तक सड़क सफाई लगातार जारी है। सेल्ट बेस रोड पर भी 25 टैंकरों से नियमित छिड़काव किया जा रहा है। निर्माण स्थलों को प्रदूषण का मुख्य स्रोत मानते हुए प्राधिकरण ने 98 साइटों का निरीक्षण कर नियम अनुपालन की जांच की है। इनमें से 88 साइटों पर स्टेटिक एंटी-स्मॉग गन और 10 स्थानों पर ट्रक माउंटेड एंटी-स्मॉग गन संचालित की जा रही हैं ताकि धूल के कणों पर नियंत्रण पाया जा सके।
सी एण्ड डी वेस्ट निस्तारण के लिए सेक्टर-80 स्थित प्लांट में 400 TPD क्षमता के साथ प्रोसेसिंग कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तक 12199 टन C&D वेस्ट का निस्तारण किया जा चुका है और 900 टन अतिरिक्त कचरा भी प्रोसेसिंग के लिए लाया गया है।प्राधिकरण ने कहा कि धूल उड़ने से रोकने, निर्माण सामग्री को ढकने, ग्रीन बैरियर लगाने, एंटी-स्मॉग गन चलाने और खुले मलबे की सफाई जैसे कदमों पर सख्ती से पालन कराया जा रहा है।
प्राधिकरण द्वारा साथ ही चेतावनी दी गई है कि आगे भी GRAP नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त आर्थिक दंड और कानूनी कार्यवाही की जाएगी। नोएडा प्राधिकरण ने नागरिकों व निर्माणकर्ताओं से अपील की है कि वे प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग दें, ताकि शहर की वायु गुणवत्ता बेहतर हो सके।



