नोएडा जोन

जातीय रूप ले रहा है श्रीकांत त्‍यागी प्रकरण ? त्‍यागी समाज श्रीकांत के समर्थन में उतरा, पीडित महिला के समर्थन में आया था वैश्‍य समाज

Is the Srikant Tyagi episode taking a caste form? Tyagi Samaj came out in support of Shrikant, Vaishya Samaj came in support of the victim woman

Panchayat 24 : नोएडा के सेक्‍टर-93बी स्थित ग्रैंडओमेक्‍स हाऊसिंग सोसायटी में महिला से अभद्रता और दुर्व्‍यवहार का मामला जातीय रूप लेने लगा है। इसका असर पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में दिखाई देने लगा है। जिस तरह से पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाया है, उससे त्‍यागी समाज में रोष है। आरोपी श्रीकांत त्‍यागी के परिवार के समर्थन में त्‍यागी सामज आया है।। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नोएडा और गाजियाबाद में त्‍यागी समाज के लोगों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे हैं। कई स्‍थानों पर त्‍यागी समाज ने बैठक कर पुलिस कार्रवाई का विरोध भी किया है। वहीं मेरठ में आज इस प्रकरण पर त्‍यागी हॉस्‍टल में  त्‍यागी समाज की महापंचायत भी बुलाई गई है।

श्रीकांत त्‍यागी और उसके परिवार के खिलाफ  पुलिस कार्रवाई के विरोध में एसएसपी गाजियाबाद को ज्ञापन सौंपते त्‍यागी समाज के लोग।

बता दें कि घटना के बाद वैश्‍य समाज ने पीडित महिला के समर्थन में उतरकर पुलिस के आला अधिकारियों से आरोपी श्रीकांत त्‍यागी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। दरअसल, श्रीकांत त्‍यागी ने पीडित महिला और उसके पति पर जातीय टिप्‍पणी भी की थी। वैश्‍य समाज के लोगों का कहना था कि इससे समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई है। बता दें कि पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत और अमरोहा आदि जिलों में त्‍यागी समाज की अच्‍छी खासी संख्‍या है।

पीडित महिला के समर्थन में डीसीपी नोएडा  जोन को ज्ञापन सौंपते वैश्‍य समाज के लोग।

गाजियाबाद के प्रीतम फार्म हाऊस में त्‍यागी-ब्राह्मण समाज की महापंचायत

अश्‍वनी त्‍यागी की फेसबुक वॉल से।

पूरे प्रकरण में पुलिस कार्रवाई लोगों के निशाने पर आ गई है। गाजियाबाद बिल्‍डर एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अश्‍वनी त्‍यागी ने अपने फेसबुक लाइव में कहा है कि श्रीकांत त्‍यागी प्रकरण में गोविंदपुरम के प्रीतम फार्मा हाऊस में एक त्‍यागी ब्राह्मण समाज की महापंचायत आहुत की गई है। उन्‍होंने कहा कि श्रीकांत त्‍यागीअपराध इतना बड़ा नहीं है कि रातों रात उस पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर दिया जाए। उसकी पत्‍नी से अपराधियों जैसा सलूक किया जाए। उनके घर की बिजली और पानी काट दिया जाए। अश्‍वनी त्‍यागी का कहना है कि श्रीकांत त्‍यागी ने एक महिला से अभद्रता और बदसलूकी करके अपराध किया है। यह कतई सही नहीं है। इसकी उसे सजा मिलनी चाहिए। लेकिन ऐसा करने के लिए उसे उकसाने वाले को भी सजा मिलनी चाहिए। जिस पार्टी में श्रीकांत त्‍यागी रहा उसने भी हाथ छुड़ा लिया। अब त्‍यागी समाज श्रीकांत को न्‍याय दिलाएगाा।

मेरठ में त्‍यागी हॉस्‍टल में महापंचायत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूरे प्रकरण में आज मेरठ के वेस्‍टर्न कचहरी रोड स्थित त्‍यागी हॉस्‍टल में  12 बजे त्‍यागी ब्राह्मण त्‍यागी समाज के लोगों की एक महापंचायत होगी।लोगों से महापंचायत में अधिक से अधिक संख्‍या में पहुंचने का आहवान किया जा रहा है। महापंचायत के बाद मेरठ के जिलाधिकारी को इस संबंध में एक ज्ञापन देंगे। वहीं गाजियाबद के गोविंदपुरम में भी एक बैठक का आयोजन कर पूरे प्रकरण में श्रीकांत त्‍यागी परिवार उनके करीबी लोगों के उत्‍पीड़न किए जाने की बातें कही गई। लोगों ने एसएसपी गाजियाबाद को एक ज्ञापन सौंपा। लोग त्‍यागी समाज के नेताओं से भी सामने आने के लिए कह रहे हैं।

पुलिस कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

इस पूरे प्रकरण के केन्‍द्र पुलिस कार्रवाई आ गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोगों पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस राजनीतिक दबाव में काम कर रही है। मामले में श्रीकांत त्‍यागी अपराधी जरूर हैै, उसके खिलाफ अपराध के आधार पर कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है है कि पुलिस शुरूआत से ही पूरे मामले में राजनीतिक दबाव में एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button