ग्रेटर नोएडा जोन

स्‍प्रिंग मीडिोज हाऊसिंग सोसायटी की क्रिकेट टीम स्प्रिंग वॉरियर्स ने मजदूरों के बच्‍चों के साथ मनाया स्‍वतंत्रता दिवस

Spring Warriors, the cricket team of Spring Meadows Housing Society, celebrated Independence Day with the children of the workers.

Panchayat24 : देश में चारों तरफ स्‍वतंत्रता दिवस की धूम मची हुई है। हर व्‍यक्ति देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर अलग अंदाज में अपनी राष्‍ट्रप्रेम की भावनाओं का इजहार कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित स्प्रिंग मीडिोज के हाऊसिंग सोसायटी की क्रिकेट टीम स्प्रिंग वॉरियर्स टीम के सदस्‍याें ने मजदूरों के बच्‍चों के साथ देश की आजादी के अमृत महोत्‍सव को को मनाया।

दरअसल,  देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हर व्‍यक्ति जादी के अमृत महोत्‍सव को मना रहा है। स्प्रिंग मीडिोज हाऊसिंग सोसायटी की क्रिकेट टीम स्प्रिंग वॉरियर्स ने  मजदूर वर्ग के साथ तिंरगा फहराया। वहीं, मजदूर परिवारों के बच्‍चों को तिरंगा वितरण किया गया। बच्‍चों ने भी हर्ष से राष्‍ट्रीय ध्‍वज को फहराया। राष्‍ट्रीय ध्‍वज के साथ बच्‍चोंने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। बच्‍चों को मिठाई भी बांटी गई। इस मौके पर विकाास कटियार, संदीप गुप्ता, सुबराव, सुबीर, सुरेन्द्र, सौरभ सिंह, नीतिश श्रीवास्तव, सौरभ मंडल, बापी, राजेश, राहुल, कुनाल, अतानू, राज, प्रवीण, श्रीकांत, अंकुर गुप्ता, जय गुप्ता, अवनीश, जितेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button