दादरी विधानसभा

सपा ने निकाली जनजागरण पदयात्रा, पार्टी को भरोसा पीडीए करेगा एनडीए का सफाया

SP takes out Jan Jagran Padyatra, party confident that PDA will wipe out NDA

Panchayat 24 : समाजवादी पार्टी ने ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के मिलक लच्‍छी गांव स्थित रॉयल रेजिडेंसी कॉलोनी में पीडीए जनजागरण यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान पीडीए के पिछड़ा, दलित और अल्‍पसंख्‍यक वर्गों के लोगों को केन्‍द्र सरकार की नीतियों की असफलता के बारे में बताया। पार्टी का कहना है कि केन्‍द्र की एनडीए के सरकार को पीडीए वर्गों के गठबंधन से ही हटाया जाएगा। यात्रा का नेतृत्‍व समाजवादी पार्टी नेता हैप्‍पी पंडित ने किया।

यात्रा के दौरान मुख्‍य वक्‍ता विपिन सेन ने कहा कि पिछड़ा, दलित और अल्‍पसंख्‍यकों की एकता ही भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में हराएगी। जातीय जनगणनाय समाजवादी पार्टी का मुख्‍य मुद्दा है। सामाजिक न्‍याय के लिए जा‍तीय जनगणना आवश्‍यक है। हैप्‍पी पंडित ने कहा कि पार्टी लगातार लोगों को जातीय जनगणना के बारे में जागरूक करती रहेगी। सामाजिक न्‍याय के लिए भाजपा हटाओं आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी का मुख्‍य नारा होगा। इस मौके दीपक नागर, नवीन भाटी, विजय यादव, राहुल यादव, सुरेश सेन, सौरभ नागर, प्रशांत प्रजापति, अंकित प्रजापति, प्रतीक नागर और अजीत सेन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button