दादरी विधानसभा

गौतम बद्ध नगर लोकसभा सीट पर जिलाध्‍यक्ष और राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता के गांवों में भी सपा को करना पड़ा हार का सामना !

In Gautam Buddh Nagar Lok Sabha seat, SP had to face defeat even in the villages of the district president and national spokesperson!

Panchayat 24 : लोकसभा चुनाव में भाजपा का गढ़ कहा जाने वाले उत्‍तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की आंधी में भाजपा का किला ढह गया है। समाजवादी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 सीटों पर विजय पताका फहराई है। इस शानदार जीत के बाद समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। इसके बावजूद उत्‍तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का जादू पूरी तरह से बेअसर रहा है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी उम्‍मीदवार डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर भाजपा उम्‍मीदवार डॉ महेश शर्मा से चुनाव 5.60 लाख वोटों से चुनाव हार गए है। इतना ही नहीं, यहां गौतम बुद्ध नगर के जिलाध्‍यक्ष सुधीर भाटी और पार्टी का बड़ा चेहरा और राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राजकुमार भाटी के गांव में पार्टी को हार का सामाना करना पड़ा है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर सूची वायरल हो रही है। इस सूची में दादरी विधानसभा के सभी बूथों पर भाजपा, सपा और बसपा उम्‍मीदवारों को मिली बोटों की जानकारी मौजूद है। हालांकि यह सूची कोई अधिकारिक सूची नहीं है। फिर भी इस सूची के आधार पर कई नेता अपने क्षेत्र, गांव और बूथ पर कुल पड़े वोटों के आधार पर अपनी चुनावी मेहनत का आंकलन कर रहे हैं। इस सूची में  ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट, ग्रेटर नोएडा, दादरी नगर और दादरी देहता के सभी बूथों का डाटा मौजूद है। इस सूची की जानकारी के अनुसार गौतम बुद्ध लोकसभा सीट पर भाजपा उम्‍मीदवार मे पक्ष में चली आंधी में समाजवादी पार्टी के गौतम बुद्ध नगर जिलाध्‍यक्ष सुधीर भाटी और वरिष्‍ठ नेता तथा राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राजकुमार भाटी सहित कई ऐसे नेताओं के नाम शामिल हैं जिनके मतदान केन्‍द्रों पर पार्टी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।

राजकुमार भाटी के गांव में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन

राजकुमार भाटी के पैतृक गांव लुहारली में मतदान के लिए कुल तीन बूथों मतदान हुआ है। इनमें से भाजपा के कुल 694 वोट मिले हैं। इन बूथों पर भाजपा को क्रमश: 261, 164 और 269 वोट मिले हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर को यहां हार का सामना करना पड़ा है। उन्‍हें कुल 536 वोट मिली है। यदि डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर को तीनों बूथों पर मिले वोटों की बात करें तो उन्‍हें क्रमश: 227, 136 और 173 वोट मिले हैं। वहीं, लुहारली गांव में बसपा को महज 263 वोट मिले हैं।

सपा जिलाध्‍यक्ष सुधीर भाटी के गांव में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन

सपा के गौतम बुद्ध नगर जिलाध्‍यक्ष सुधीर भाटी के पैतृक गांव बील अकबरपुर में भी समाजवादी पार्टी उम्‍मीदवार डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर भाजपा प्रत्‍याशी डॉ महेश शर्मा के सामने नहीं टिक सके। बील अकबरपुर के मतदान केन्‍द्र के अन्‍तर्गत कुल दो बूथों पर मतदान हुआ। इन पर भाजपा उम्‍मीदवार ने क्रमश: 288 और 165 वोट के साथ कुल 453 वोट हासिल किए हैं। वहीं, समाजवादी पार्ट उम्‍मीदवार ने क्रमश: 219 और 180 वोट सहित कुल 399 वोट हासिल किए हैं। जबकि यहां बसपा उम्‍मीदवार राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी को महज 257 वोट मिल सके हैं।

सपा उम्‍मीदवार सहित विधानसभा अध्‍यक्ष और पूर्व जिलाध्‍यक्ष फकीरचंद नागर के गांव में पार्टी को मिली बढ़त

हालांकि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों में कुछ ऐसे भी नाम है जिनके गांव में सपा प्रत्‍याशी ने भाजपा उम्‍मीदवार पर बढ़त हासिल की। डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर के गांव मिलक लच्‍छी में समाजवादी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया। यहां उन्‍हें कुल दो बूथों पर क्रमश: 712 और 549 वोट सहित कुल 1261 वोट मिले हैं। वहीं, यहां भाजपा उम्‍मीदवार डॉ महेश शर्मा को क्रमश: 87 और 113 सहित कुल  200 वोट ही मिल सके हैं। जबकि बसपा उम्‍मीदवार को महज 45 वोट मिल सके हैं। इसके अतिरिक्‍त दादरी विधानसभा अध्‍यक्ष रोहित गुर्जर के गांव सादोपुर में भी समाजवादी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रही है। यहां सपा और भाजपा उम्‍मीदवार के बीच कांटे का मुकाबला रहा। भाजपा प्रत्‍याशी डॉ महेश शर्मा को कुल तीन बूथों पर क्रमश: 288, 311 और 154 सहित कुल 753 वोट मिले हैं। वहीं, सपा उम्‍मीदवार डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर को यहां क्रमश: 265, 254 और 311 सहित कुल 830 वोट मिले हैं। इसके अतिरिक्‍त समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्‍यक्ष फकीरचंद नागर के पैतृक गांव कल्‍दा में भी भाजपा पर सपा भारी पड़ी है। यहां एक मात्र बूथ पर समाजवादी उम्‍मीदवार को डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर को 375 और भाजपा प्रत्‍याशी डॉ महेश शर्मा को 292 वोट मिले हैं। हालांकि पार्टी के एक और पूर्व जिलाध्‍यक्ष इंदर प्रधान के पैतृक गांव पल्‍ला में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा हे। यहां भाजपा उम्‍मीदवार के पक्ष में क्रमश: 377 और 303 सहित कुल 680 वोट मिले हैं जबकि समाजवादी पार्टी उम्‍मीदवार को 223 और 166 सहित कुल 389 वोट हासिल हुए हैं।

शहरी ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी भाजपा बनी मतदाताओं की पहली पसंद

अभी तक एक मिथक बना हुआ था कि भाजपा केवल शहरी मतदाताओं की पसंदीदा पार्टी है। लेकिन गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भाजपा ने न केवल शहरी क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवारों को बुरी तरह से हराया है। वहीं, चुनाव परिणाम बताते हैं कि देहात क्षेत्र में भी भाजपा मतदाताओं की पहली पसंद रही है। दादरी विधानसभा के कुछ गांवों को छोड़ दे तो शेष गांवों में भाजपा उम्‍मीदवार डॉ महेश शर्मा को बंपर वोट मिले हैं। जिन गांवों में भाजपा उम्‍मीदवार सपा और बसपा उम्‍मीदवार से पिछड़े हैं, वहां पर वोटों का अंतर बहुत कम रहा है। ऐसे में नोएडा के बाद दादरी विधानसभा भी भाजपा के लिए एक अभेद दुर्ग बन चुकी है। बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव से ठीक पूर्व मिहिर भोज प्रकरण के बाद प्रतीत हो रहा था कि भाजपा को जिले में इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस प्रकरण का जेवर विधानसभा पर आंतरिक और दादरी विधानसभा पर पूर्णत: प्रभाव पड़ेगा। लेकिन यह अनुमान गलत साबित हुआ। जहां जेवर विधानसभा सीट को भाजपा जीतने में कामयाब रही। वहीं, दादरी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्‍मीदवार तेजपाल सिंह नागर ने देहात क्षेत्र में भारी विरोध के बावजूद प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ीजीत दर्ज की। इस जीत में गुर्जर बाहुल्‍य ग्रामीण मतदाताओं ने सभी कयासों को किनारे करते हुए अहम भूमिका निभाई थी।

गुर्जर बाहुल्‍य गांवों में भी भाजपा प्रत्‍याशी को मिली भारी जीत

चुनाव से पूर्व इस बात का अनुमान लगाया जा रहा था कि समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए के अन्‍तर्गत गुर्जर समाज के डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर को चुनाव में उतारकर गुर्जर मतदाताओं को साधने का प्रयास किया है। बता दें कि दादरी विधानसभा गुर्जर बाहुल्‍य विधानसभा मानी जाती है। चुनाव परिणाम कुछ और ही कहानी बयां करते हैं। गौतम बुद्ध नगर में सपा का यह दांव नहीं चल सका है। दादरी विधानसभा के  गुर्जर बाहुल्‍य गांवों के 236 बूथों पर भाजपा उम्‍मीदवार डॉ महेश शर्मा को 71951 वोट मिले हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी उम्‍मीदवार डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर गुर्जर बाहुल्‍य गांवों में भी संघर्ष करते ही नजर आए हैं। उन्‍हें इन गांवों में 40550 वोट मिले हैं। आश्‍चर्य की बात यह है कि समाजवादी पार्टी उम्‍मीदवार गुर्जर जाति के नागर गौत्र बाहुल्‍य गांवों में भी भाजपा उम्‍मीदवार से काफी पीछे रहे हैं। वहीं, बसपा उम्‍मीदवार को इन गांवों में 15643 वोट ही हासिल हुए हैं।

राजपूत बाहुल्‍य गांवों में भी भाजपा उम्‍मीदवार पड़े भारी

गौतम बुद्ध नगर लोसकभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने राजपूत समाज के राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी को टिकट देकर जातीय समीकरण को साधने का प्रयास किया था। बता दें कि इस लोकसभा सीट पर राजपूत समाज के मतदाताओं की सबसे अधिक संख्‍या है। वहीं, चुनाव से पूर्व राजपूत समाज में भाजपा के प्र‍ति नाराजगी के बाद अनुमान लगाए जा रहे थे कि भाजपा को राजपूत समाज के गांवों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन चुनाव परिणाम से स्‍पष्‍ट हो गया है कि दादरी विधानसभा के राजपूत बाहुल्‍य गांवों के 73 बूथों पर भी भाजपा उम्‍मीदवार डॉ महेश शर्मा बसपा उम्‍मीदवार राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी और सपा उम्‍मीदवार डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर पर भारी पड़े हैं। इन गांवों में भाजपा उम्‍मीदवार को कुल 25126 वोट मिले हैं। वहीं, बसपा उम्‍मीदवार को इन गांवों में 11583 वोटों से ही संतोष करना पड़ा है। जबकि यहां समाजवादी पार्टी उम्‍मीदवार का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उन्‍हें महज 4873 वोटों से ही संतोष करना पड़ा है।

Related Articles

Back to top button