दादरी विधानसभा

एमएलसी विधायक श्रीचंद शर्मा ने भाजपा प्रत्‍याशी डॉ महेश शर्मा के गांवों में किया जनसंपर्क

MLC MLA Srichand Sharma did public relations in the villages of BJP candidate Dr. Mahesh Sharma

Panchayat 24 :  गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्‍याशी डॉ महेश शर्मा के लिए एमएलसी विधायक श्रीचंद शर्मा ने क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्‍होंने लोगों को केन्‍द्र की नरेन्‍द्र मोदी और उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्‍होंने लोगों से संवाद के करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। ग्रामीणों ने फूममाला पहनाकर उनका स्‍वागत किया। एमएलसी विधायक ने समर्थन एवं स्‍वगत के लिए धन्‍यवाद दिया।

बुधवार को श्रीचंद शर्मा ने डेरी मच्‍छा, सादोपुर, दुजाना, दुजाना खेड़ा आदि गांवों में भाजपा के लोकसभा प्रत्‍याशी डॉ महेश शर्मा के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्‍होंने ग्रामीणों को बताया कि भाजपा की सरकार समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्‍यक्ति के कल्‍याण के लिए कृतसंकल्‍प है। सरकार की जनकल्‍याणकारी योजनाओं में यह बात स्‍पष्‍ट होती है। लाभार्थी वर्ग केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों की योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवनस्‍तर में सुधार कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर देश की नई पहचान बनी है। देश में आजादी के बाद से लंबित मामलों के लिए कानून बनाकर समाधान किया है। वहीं, उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में प्रदेश सुरक्षित हाथों में है। कभी दंगों का प्रदेश कहलाने वाला उत्‍तर प्रदेश आज विकास के नए कीर्तिमान स्‍थापित कर रहा है। महिलाएं भयमुक्‍त होकर घर से निकलती है। अपराधियों के मन में कानून का भय पैदा हुआ है। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसी गई है। दंगा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्‍होंने लोगों से डॉ महेश शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर मनवीर नागर जी, यशवीर नागर , देवेंद्र कसाना, विजय नागर ,  महरचंद्र नागर,  सतपाल नागर, मोहित,  मुकेश नागर, प्रेम प्रधान, सीताराम शर्मा और मोजीराम नागर आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button