जेवर विधानसभा

मोदी-योगी की जोड़ी समाज के वंचित वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कटिबद्ध : डॉ महेश शर्मा

मोदी-योगी की जोड़ी समाज के वंचित वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कटिबद्ध : डॉ महेश शर्मा

Panchayat 24 : भाजपा की विकसित भारत संकल्‍प यात्रा अपने अगले पड़ाव में जेवर विधानसभा के गोविंदगढ़ गांव में पहुंची। यात्रा के दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के वर्चुअल संबोधन को भी सुना। कार्यक्रम में स्‍थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा एवं जिला पंचायत अध्‍यक्ष अमित चौधरी बतौर मुख्‍य अतिथि उपस्थित रहे। इस मौके पर बड़ी संख्‍या में पार्टी कार्यकर्ता एवं स्‍थानीय लोग उपस्थित रहे।

डॉ महेश शर्मा ने कहा कि भाजपा की विकसित भारत संकल्‍प यात्रा का उद्देश्‍य समाज के सबसे निचले पादान पर खड़े वंचित लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। हर देशवासी का उत्‍थान ही विकसित भारत का आधार है। उन्‍होंने कहा कि मोदी-योगी की जोड़ी देश के वंचित वर्गों के लिए जिस प्रकार से काम कर रही है, उसकी देश और दुनिया में सराहना हो रही है। देश आर्थिक रूप से मजबूत बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पूरे देश में चल पड़ी है। बिना भेदभाव के सभी वर्ग के लोगों के लिए काम किए जा रहे हैं। अमित चौधरी ने कहा कि मोदी और योगीराज में जिस प्रकार से वंचित और शोषित वर्गों के लिए काम किए जा रहे हैं, देश के इतिहास में इस प्रकार के कार्य नहीं किए गए हैं। महिलाओं के सम्‍मान के लिए विधायिकाओं में स्‍थान निर्धारित करने से लेकर सामाजिक सुरक्षा, आत्‍मसम्‍मान एवं बिना भेदभाव अवसर मुहैया कराए हैं। इस मौके पर विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के जिला संयोजक रवि जिंदल, अशोक शर्मा, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, कपिल गुर्जर, विकास गुर्जर, अनुराग शर्मा, नरेश शर्मा, रोहित ठाकुर, विशाल चौधरी एवं शिवम चौधरी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button