ग्रेटर नोएडा जोन

युवती से छेड़छाड़ कर दिखाई दबंगई, विरोध करने पर जड़ा थप्‍पड़ और पहुंच गया जेल

Bullying shown by molesting the girl, slapped on protest and reached jail

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में कई दिनों से एक युवक युवती का पीछा करने का पीछा कर रहा था। युवती से छेड़छाड़ कर दबंगई दिखाता था। जब पीडिता ने इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने दुकान में घुसकर उसे थप्‍पड़ जड़ दिया। पीडिता ने पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को रामपुर गोलचक्‍कर के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पूरा मामला बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ? 

जानकारी के अनुसार ग्रेअर नोएडा की जगतफार्म मार्कीट में कॉस्‍मेटिक की दुकान पर काम करने वाली एक युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में एक युवक पर छेड़छाड़ करने और पीछा कर परेशान करने का आरोप लगाया। आरोपी का नाम अभय उर्फ लक्‍की है। वह नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के कोंडली गांव का रहने वाला है। वह पास की ही एक गारमेंट्स की दुकान में काम करता था। पीडिता ने बताया कि वह रास्‍ते में उसे इशारे करता है और टिप्‍पणी करता है। यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा था।  पीडिता ने आरोपी से ऐसा नहीं करने के लिए कहा लेकिन आरोपी नहीं माना और दबंगई दिखाते हुए छेड़छाड़ की। लेकिन लड़की ने लोक लज्‍जा के चलते किसी को इस बारे में नहीं बताया। इससे आरोपी की हिम्‍मत इतनी बढ गई कि बीते 3 अगस्‍त को आरोपी पीडिता की दुकान में घुस गया और उससे मोबाइल नम्‍बर मांगने लगा। युवती द्वारा इंकार कर दिया तो आरोपी युवक गुस्‍से से आग बबूला हो गया। उसने पीडिता को जोरदार थप्‍पड़ जड़ दिया। पीडिता ने मामले की पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्ताार कर कानूनी कार्रवाई की। पीडिता के अनुसार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कमजोर धाराओं में मामला दर्ज कर किया था जिससे उसे जल्‍द ही जमानत मिल गई। दो दिन बाद आरोपी पीडिता को फिर दिखने लगा। वहीं, एक काले रंग की कार में सवार कुछ लोग उसे इशारा करके बुलाया। पीडिता काफी डर गई। उसने पुलिस को मामले की दोबारा शिकायत की तो पुलिस ने उल्‍टे उसे ही हड़काते हुए कई तरह के सवाल करने लगी।

नोएडा की घटना का हुआ असर, पुलिस ने आरोपी को दोबारा गिरफ्तारकर भेजा जेल

बीते 7 अगस्‍त को नोएडा स्थित सेक्‍टर-93 बी स्थित ग्रैंड ओमेक्‍स हाऊसिंग सोसायटी में श्रीकांत त्‍यागी नामक व्‍यक्ति द्वारा महिला से किए गए दुर्व्‍यवहार को लेकर हुए हंगामे के बाद फेस-2 कोतवाली प्रभारी पर गाज गिर गई। पुलिस कमिश्‍नर आलोक कुमार सिंह द्वारा फेस-2 कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्‍याय को मामले में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया। इस मामले को देखते हुए सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस भी हरकत में आ गई। पीडिता की शिकायत पर एफआईआर में उचित धाराएं जोड़कर आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

क्‍या कहते है कोतवाली प्रभारी

इस संबंध में कोतवाली सेक्‍टर बीटा-2 प्रभारी अनिल कुमार राजपूत का कहना था कि पहले जिस तरह की घटना पीडिता ने तहरीर में बताई थी उसी के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जमानत मिल गई। बाद में पीडिता ने छेड़छाड़ करने तथा अन्‍य बातें बताई तो पुलिस ने पहली एफआईआर में ही उचित धाराएं जोड़कर आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्‍यक कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button