नोएडा प्राधिकरणराष्ट्रीय

नोएडा प्राधिकरण को झटका : अतिमहत्‍वाकांक्षी परियोजना के अस्तित्‍व पर शुरू होने से पूर्व ही लग गया सवालिया निशान

Setback for Noida Authority: The existence of the ambitious project is in doubt even before it starts

Panchayat 24 : नोएडा औद्याेगिक विकास प्राधिकरण को बैचेन करने वाली खबर आ रही है। प्राधिकरण की एक अतिमहत्‍वाकांक्षी परियोजना के अस्तित्‍व पर शुरू होने से पूर्व ही सवलिया निशान लग गया है। परियोजना का निर्माण जिस राष्‍ट्रीय संस्‍था के नाम पर किया जाना था, उसने ऐसी किसी परियोजना की जानकारी होने से स्‍पष्‍ट इंकार कर दिया है। इतना ही नहीं, इस संस्‍था ने नोएडा प्राधिकरण की ओर से जारी किए गए बयान को गलत बताया है। संस्‍था की ओर से कहा गया है कि वह इस परियोजना में शामिल नहीं है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा गया था कि ओखला बैराज से यमुना एक्‍सप्रेस-वे तक एक छ: लेन चौड़ा एलिवेटिड सड़क मार्ग अथवा आठ लेन चौड़ा जमीनी सड़क मार्ग का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क मार्ग हिन्‍डन और यमुना नदियों के दोआब से होकर गुजरेगा। प्राधिकरण ने कहा था कि यह सड़क मार्ग नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस-वे के समानान्‍तर बनेगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस-वे पर लगातार बढ़ते यातायात के दबाव और बढ़ते वाहनों से उत्‍सर्जित होने वाली कार्बन गैस से पैदा हो रहे वायु प्रदूषण से नए सड़क मार्ग के निर्माण के बाद निजात मिलेगी।

प्राधिकरण द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया था कि भविष्‍य में बनने वाले इस नए सड़क मार्ग को रार्ष्‍टीय राजमार्ग घोषित किए जाने के लिए शासन स्‍तर पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा गया है। शासन से इस सड़क मार्ग को राष्‍ट्रीय राज मार्ग घोषित किए जाने की अनुमति मिलने के तुरन्‍त बाद इस परियोजना के क्रियान्‍वयन की आगामी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। जिससे परियोजना का निर्माण शुरू किया जा सके।

नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की खबर का एनएचएआई ने किया खंडन

नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस-वे के समानान्‍तर ओखला बैराज से यमुना एक्‍सप्रेस-वे तक बनने वाले सड़क मार्ग को लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बाकायदा अपने एक्‍स (टवीटर) हैंडल पर हैश टेग फैक्‍ट चेक के नाम से एक पोस्‍ट जारी की है। पोस्‍ट में एक राष्‍ट्रीय समाचार पत्र की खबर को भी टैग किया गया है।

पोस्‍ट में लिखा गया है कि समाचार पत्रों में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस-वे के समानांतर एनएचएआई द्वारा आठ लेन का नया एक्‍सप्रेस-वे बनाने संबंधित समाचार प्रकाशित किया जा रहा है। इस संबंध में यह स्‍पष्‍ट किया जाता है कि एनएचएआई केवल राट्रीय राजमार्गों का ही निर्माण एवं रखरखाव करता है। समाचारों में प्रकाशित मार्ग रार्ष्‍टीय राजमार्ग नहीं है एवं एनएचएआई इस परियोजना के निर्माण में शामिल नहीं है।

Related Articles

Back to top button