दादरी विधानसभा

भाजपाईयों को झटका : लोकसभा चुनाव 2024 तक करना होगा जिला इकाइयों के गठन का इंतजार !

Shock to BJP people: Lok Sabha elections will have to be held till 2024 and wait for the formation of district units!

Panchayat 24 : भारतीय जनता पार्टी के उन कार्यकर्ताओं की उम्‍मीदों पर तुषारापात हुआ है जो जिला इकाई में खुद के समायोजन के लिए प्रयासरत थे। पार्टी ने जिला इकाईयों के गठन के विचार को फिलहाल ठंडे बस्‍ते में डाल दिया है। पार्टी का मुख्‍य लक्ष्‍य इस समय लोकसभा चुनाव है। पार्टी संगठन के गठन पर लोकसभा चुनाव के बाद विचार करेगी। फिलहाल पार्टी सूत्रों से मिल रही खबरें इसी ओर इशारा कर रही हैं। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी की जिला इकाई और मण्‍डल इकाईयों में खुद के समायोजन को लेकर प्रयासरत थे। इनके द्वारा अपने राजनीतिक गुरूओं तथा पार्टी में मजबूत पकड़ रखने वाले कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के दरबार में अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई जा रही थी। यदि पार्टी द्वारा फिलहाल इस विचार को ठण्‍डे बस्‍ते में डाला जाता है तो यह पार्टी के संगठन में अपने लिए अवसर तलाश रहे कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा झटका होगा।

दरअसल उत्‍तर प्रदेश में भाजपा के जिलाध्‍यक्षों का कार्यकाल पूरा हो चुका था। काफी विचार विमर्श के बाद पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र सिंह ने सितंबर माह में जिलाध्‍यक्षों एवं महानगर अध्‍यक्षों के नामों की घाोषणा कर दी थी। इनमें कई लोगों को दोबारा मौका मिला था जबकि कई नए चेहरों को जिलों एवं महानगरों की जिम्‍मेवारी सौंपी गई गई थी। इसके बाद से ही इस बात के भी अनुमान लगाए जा रहे थे कि पार्टी जिला इकाईयों का नए सिरे से गठन करेगी। नई टीमें ही लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव को संपन्‍न कराएंगी। लेकिन पार्टी ने जिला इकाईयों के गठन में जल्‍दबाजी नहीं दिखाई। हालांकि पार्टी ने ब्‍लाक अध्‍यक्षों के नामों की हाल ही में घोषण कर दी थी।

क्‍या है गौतम बुद्ध नगर की स्थिति ?

गौतम बुद्ध नगर जिले में जिला उपाध्‍यक्ष गजेन्‍द्र मावी को भाजपा नेतृत्‍व को जिलाध्‍यक्ष विजय भाटी के स्‍थान पर नया जिलाध्‍यक्ष की जिम्‍मेवारी सौंपी है। बता दें कि विजय भाटी लगातार दो बार से जिलाध्‍यक्ष पद पर बने हुए थे। ऐसे में उनके स्‍थान पर गौतम बुद्ध नगर जिले को नया जिलाध्‍यक्ष मिलना तय था। वहीं जिले के 11 मण्‍डलों में से सात नए मण्‍डलाध्‍यक्षों को जिम्‍मेवारी सौंपी गई है। वहीं, दादरी देहात, जारचा, सूरजपुर और ग्रेटर नोएडा मण्‍डला अध्‍यक्षों को दोबारा अवसर दिया गया है। जिला इकाईयों के गठन को लेकर पार्टी नेतृत्‍व के रूख को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर में कमोबेश पुरानी कार्यकारिणी ही फिलहाल अपने पद पर काम करती रहेगी। गजेन्‍द्र मावी को जिलाध्‍यक्ष बनाए जाने के बाद खाली हुए उपाध्‍यक्ष पद को जरूर भरा जा सकता है। लगभग यहीं स्थिति मण्‍डल इकाईयों की भी बनी रहेगी।

भाजपा लोकसभा चुनाव से पूर्व पार्टी में किसी भी तरह की कलह से बचना चाहती है

जानकारों की माने तो लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा पूरी तरह संगठन को मजबूत बनाने में जुटी है। बूथ से लेकर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर छोटी छोटी कमजोरियों को दूर किया जा रहा है। ऐसे में पार्टी नहीं चाहती है कि लोकसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाने वाली जिला टीम में संगठन के गठन को लेकर कार्यकर्ताओं के मन में किसी भी तरह की निराशा, उपेक्षा या हीन भाव पैदा हो। संगठन के गठन के बाद जो कार्यकर्ता समायोजन से छूट जाएंगे वह नकारात्‍मकता का शिकार हो सकते हैं। पार्टी ऐसा कतई नहीं चाहती है। अत: इस संगठन का हिस्‍सा बनने का सपना देख रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी इंतजार करना होगा।

क्‍या कहते है पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश अध्‍यक्ष

इस बारे में भाजपा के पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश अध्‍यक्ष सतेन्‍द्र सिंह सिसौदिया का कहना है कि जिला इकाईयों के गठन के बारे में पार्टी सही समय पर फैसला लेगी। आगामी लोकसभा चुनाव जिलों की पुरानी टीमों से भी कराए जाने की संभावना है।

क्‍या कहते हैं गौतम बुद्ध नगर जिलाध्‍यक्ष 

इस संबंध में जिलाध्‍यक्ष गजेन्‍द्र मावी ने भी इस बात को स्‍वीकार किया है कि जिला और मण्‍डल इकाइयों का गठन लोकसभा चुनाव के बाद होने की संभावना है। बाकी पार्टी का शीर्ष नेतृत्‍व इस बारे में अंतिम फैसला लेगा।

Related Articles

Back to top button