लूटा हुआ तीन लाख का कैमरा बेचने जा रहे थे गाजियाबाद, हो गई पुलिस से मुठभेड़, एक घायल बदमाश सहित पांच गिरफ्तार
Ghaziabad was going to sell a camera worth three lakhs looted, encounter with police, five arrested including one injured crook
Panchayat24 : नोएडा पुलिस की शनिवार सुबह बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से एक आरोपी घायल हो गया, जबकि उसके अन्य साथियों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को दबोच लिया।घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी लूट के सामान को बेचने के लिए गाजियाबाद जा रहे थे। मामला सेक्टर-113 थाना क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार पुलिस शनिवार सुबह गश्त एवं वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि बीती 10 जुलाई को सेक्टर-76 महागुन माजा रिया सोसायटी के पास एक व्यक्ति से मारपीट कर लूटे गए तीन लाख रूपये के कैमरे को बेचने के लिए फेस टू होते हुए गाजियाबाद जा रहे हैं। पुलिस को दो बाइकों पर सवार पांच आरोपी आते हुए दिखाई दिए।
पुलिस ने आरोपियों से रूकने का इशारा किया। लेकिन बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने भी उनका पीछा किया। हड़बडाहट में एक बाइक गिर गई। पुलिस से घिरा हुआ देख एक आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी अंकित उर्फ निवासी जिला हाथरस, हाल पता बरौला को गिरफ्तार कर लिया। इसके अतिरिक्त पुलिस ने आरोपी के चार अन्य साथियों ऋषि, विक्रांत जाटव, संदीप भाटी और नीरज गोयल के रूप में हुई । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ कैमरा, तमंचा, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की है।