दादरी विधानसभा
गौतम बुुद्ध नगर बार एसोसिएशन का दूसरा परिणाम आया सामने : जानिए सहसचिव प्रशासनिक पद पर किसने दर्ज की जीत ?
The second result of Gautam Buddha Nagar Bar Association came out: Know who won the post of Joint Secretary Administrative?

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर जिला बार एसोसिएशन चुनाव का दूसरा परिणाम भी सामने आ गया है। दूसरे चुनाव में सह सचिव प्रसाशनिक पद का चुनाव परिणाम घोषित किया गया है। इस चुनाव में रोहित करन ने जीत दर्ज की है। चुनाव परिणाम के बाद रोहित करन के समर्थकों में भारी उत्साह है।
गौतम बद्ध नगर जिला बार एसोसिएशन के सह सचिव प्रशासनिक पद के लिए परवीन, नवीन और रोहित करन के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। लेकिन चुनाव परिणाम रोहित करन के पक्ष में गया। रोहित करन ने कुल 742 वोट प्राप्त किए। उन्होंने 29 वोटों से नवीन पर जीत दर्ज की। नवीन को 713 वोट हासिल किए जबकि परवीन को कुल 513 वोट हासिल हुए। इस पर हुए मतदान में कुल 38 वोट निरस्त घोषित किए गए।