उल्टी करने के बहाने ओला कैब लूटकर फरार, पास में ही मौजूद थी पुलिस की गाड़ी
Ola cabs robbed on the pretext of vomiting, police car was present nearby
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बदमाशों ने देर रात एक औले केब को लूट लिया। आरोपियों ने उल्टी करने का बहाना बनाकर गाड़ी सड़क किनारे रूकवाई। इसके बाद पीडित चालक से हथियारों के बल पर ओला कैब लूट ली। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौकेसे फरार हो गए। घटना से कुछ ही दूरी पर पुलिस की गाड़ी भी खड़ी थी। पीडित ने किसी तरह पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने तत्काल कंट्रोल रूम की मदद से लुटेरों की लोकेशन के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया। लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। मामला ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर-45 स्थित सदरपुर गांव निवासी सतीश कुमार ओला कैब स्विफ्ट डिजायर चलाते हैं। बीते मंगलवार देर रात गाजियाबद के राजनगर एक्सटेंशन से तीन युवकों ने उनकी कैब को ग्रेटर नोएडा के हल्द्वानी के लिए बुक किया। खेड़ा चौगानपुर गांव के करीब पहुंचते ही कैब में सवार एक व्यक्ति ने कहा कि उसे उल्टी आ रही है। उसने जल्दी से गाड़ी को सड़क किनारे लगाने के लिए कैब चालक से कहा। सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी करते ही कैब सवार बदमाशों ने पीडित चालक की कनपटी पर पिस्टल रख दिया और कैब को अपने नियंत्रण में ले लिया। पीडित चालक को सुनसान स्थान पर छोड़कर आरोपी कैब को लेकर मौके से फरार हो गए। पीडित ने किसी तरह पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।