ग्रेटर नोएडा जोन

अनियंत्रित होकर स्‍कूल बस पलटी, कई छात्र घायल, छु्ट्टी के दिन भी खुला था स्‍कूल

The school bus went out of control and overturned, many students were injured, the school was open even on a holiday

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन में स्‍कूल बस पलटने से लगभग 15 छात्र घायल हो गए। बस पलटने पर घटनास्‍थल पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने बस में फंसे छात्रों को बस से बाहर निकाला। घायल छात्रों को उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि छुट्टी के दिन भी स्‍कूल खुला हुआ था। मामला रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनसार रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के फलैदा गांव स्थित एक निजी स्‍कूल की बस छुट्टी के बाद छात्र एवं छात्राओं को घर छोड़ने के लिए जा रही थी। गांव के बाहरी छोपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। स्‍कूल बस पलटते ही चीखच पुकार मच गई। कई छात्र बस में फंस गए। चीखपुकार सुनकर ग्रामीण बड़ी संख्‍या में मौके पर पहुंच गए और छात्रों को बस से बाहर निकाला। सभी छात्रों का करीब के अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। घायलों में फलैदा सहित आपास के कई गांवों के छात्र शामिल हैं।

रबूपुरा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांव फलेदा गांव से करौली बांगर की तरफ निजी बस जा रही थी। बस में स्कूली बच्चे सवार थे । फलेदा गांव से बाहर निकलते ही बस का पहिया गीली मिट्टी की वजह से साइड में धंस गया जिस कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसे में कुछ बच्चों को हल्की चोट आई है। बडी करौली नगंला छात्र कंचन के सिर में चोट आई है। बच्चे को उपचार हेतु परिजनों की मौजूदगी में अस्पताल भिजवा दिया गया है, बस को गड्ढे में से निकलवाया जा रहा है। स्कूल प्रबंधक व पुलिस बल मौके पर मौजूद है। मौके पर शांति व्यवस्था है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

———————- गौतम बुद्ध नगर पुलिस

Related Articles

Back to top button