जिला प्रशासन

समाजवादी पार्टी गौतम बुद्ध नगर से प्रदेश सरकार को दिखाएगी बदहाली की तस्वीर, सड़क पर उतरकर करेगी आन्‍दोलन

Samajwadi Party will show the picture of the plight of Gautam Buddha Nagar to the state government, will protest by taking to the streets

Panchayat 24 : समाजवादी पार्टी लगातार उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार को विकास के मुद्दों पर घेरती आ रही है। इस बार समाजवादी पार्टी की गौतम बुद्ध नगर जिला इकाई सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। समाजवादी पार्टी गौतम बुद्ध नगर के शहरों एवं गावों की बदहाल तस्‍वीर सरकार को दिखाएंगी। पार्टी के अनुसार समस्‍या समाधान के लिए समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आन्‍दोलन करेगा। बैठक में राजकुमार भाटी, वीर सिंह यादव,  डॉक्टर महेंद्र नागर, इंद्र प्रधान, यूनुस प्रधान, कपिल ननका सैफी, नवीन भाट और , संजय खान आदि मौजूद रहे।

दरअसल, सोमवार को गौतम बुद्ध नगर समाजवादी पार्टी की ग्रेटर नोएडा स्थित जिला कार्यालय पर एक बैठक सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में जिले में भारी जलभराव, टूटे रोड और गंदगी के अम्बार जैसी विकराल समस्याओं पर चिंता व्यक्त की गई। जिले के अधिकांश गांवों में विकास के काम ठप पड़े हुए हैं। गंदगी, रास्‍तों में जलभराव, टूटी सड़कों के कारण लोगों को भारी समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश और दुनिया में हाईटेक सिटी के नाम से जाने जाने वाले ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर गांव की बदहाली की भी चर्चा की । कार्यकर्ताओं ने कहा कि सूरजपुर में जिलाधिकारी एवं पुलिस कमिश्नर सहित लगभग सभी प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय स्थित है। यहां के लोगों को मूलभूत समस्‍याओं के समाधान के लिए दर-दर भटकना पड रहा है। इसके बावजूद लोगों की मांगों पर कोई ध्‍यान नहीं दिया जा रहा है।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा का महत्वपूर्ण गांव होने के बावजूद भी सूरजपुर हर तरह से विकास में पिछड़ा हुआ है। सूरजपुर में लगभग पचास हजार लोग रहते है। लेकिन ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार सूरजपुर की अनदेखी की जा रही है। यही कारण है कि कारण सूरजपुर के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण को गांव की समस्या से बार-बार अवगत कराने के बावजूद नहीं बदले है। समाजवादी पार्टी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी कर रही है। जल्दी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा विकास के मामले में गावों के साथ सौतेला व्यवहार करने के लिए प्राधिकरण के कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button