मुलायम सिंह यादव की जयंती पर समाजवादी पार्टी करेगी कंबल वितरण
Samajwadi Party will distribute blankets on the birth anniversary of Mulayam Singh Yadav

Panchayat 24 : जिला गौतम बुद्ध नगर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के संस्थापक, भूतपूर्व मुख्यमंत्री एवं भूतपूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर कंबल वितरण करेंगे। बुधवार सुबह पार्टी कार्यकर्ता धवार को गरीब मजदूर और जरूरतमंदों के बीच पहुंचेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत डेल्टा 2 स्थित लेबर चौक से की जायेगी।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि देश में समाजवादी विचारों को वास्तव में जमीन पर उतारने वाले और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती को पार्टी कार्यकर्ता बहुत ही सादगीपूर्ण तरीके से मनाएंगे। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके विचारों पर चलने का संकल्प लेंगे इस मौके पर मुलायम सिंह यादव के विचारों पर चलते हुए समाज के सबसे अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों के बीच पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ता मदद करेंगे। सर्दी का मौसम आ चुका है। ऐसे में पार्टी ने मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर मेहनत एवं मजदूरी करने वाले लोगों को कंबल वितरण करने का निर्णय लिया है।