दादरी विधानसभा

दादरी में समाजवादी पार्टी करेगी शक्ति प्रदर्शन, अखिलेश यादव पीडीए भाईचारा रैली को सम्बोधन कर 2027 के लिए कार्यकर्ताओं को देंगे मंत्र

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : दादरी क्षेत्र में समाजवादी पार्टी मार्च के पहले सप्ताह एक बड़ी राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन करने जा रही है। पार्टी द्वारा प्रस्तावित पीडीए भाईचारा रैली को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।

इस रैली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। इस पीडीए भाईचारा रैली में वह 2027 के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।

रैली की तैयारियों के सिलसिले में रविवार को ग्रेटर नोएडा के सफीपुर गांव में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश के करीब 30 जिलों से आए गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

लगभग 135 विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक लोगों की मौजूदगी में रैली की रणनीति, सहभागिता और संगठनात्मक ढांचे पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता धर्मचंद ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी देवेंद्र टाइगर एडवोकेट ने निभाई।

इस अवसर पर रैली के संयोजक एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुर्जर समाज के बीच अगस्त महीने से लगातार राजनीतिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत अब तक 20 जिलों के लगभग 50 विधानसभा क्षेत्रों में पीडीए चौपालों का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इसी अभियान की अगली कड़ी के रूप में दादरी में विशाल पीडीए भाईचारा रैली आयोजित की जा रही है।

राजकुमार भाटी ने बताया कि प्रस्तावित रैली में सर्व समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, हालांकि गुर्जर समाज की सहभागिता इसमें विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहेगी। गुर्जर बहुल 142 विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों के रैली में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि सफीपुर गांव में हुई बैठक में अलग-अलग जिलों से आए प्रतिनिधियों ने रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया।

बैठक में मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, अमेठी, बाराबंकी, गोरखपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा सहित कई जिलों से आए प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया। सभी ने एकजुट होकर पीडीए भाईचारा रैली को ऐतिहासिक बनाने की प्रतिबद्धता जताई।

सफीपुर की बैठक को दादरी रैली की तैयारी में एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि समाजवादी पार्टी आने वाले समय में पीडीए के मुद्दे को लेकर बड़े स्तर पर जनसमर्थन जुटाने की रणनीति पर काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button