उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी ने दिया गुर्जर समाज को झटका, मेरठ सीट से अतुल प्रधान का काटा टिकट, जानिए कौन होगा नया उम्‍मीदवार ?

Samajwadi Party gave a shock to Gurjar community, Atul Pradhan's ticket canceled from Meerut seat, know who will be the new candidate?

Panchayat 24 : समाजवादी पार्टी में लोकसभा चुनाव को लेकर टिकटों की अदलाबदली का खेली जारी है। इस क्रम में पार्टी ने एक बार फिर मेरठ जैसी लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्‍याशी अतुल प्रधान का टिकट काट दिया है। समाजवादी पार्टी ने अतुल प्रधान के स्‍थान पर सुनीता वर्मा को मेरठ से लोकसभा प्रत्‍याशी बनाया है। पर्टी ने सुनीता वर्मा को पार्टी सिंबल भी प्रदान कर दिया है। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अतुल प्रधान का टिकट नामांकन दाखिल किए जाने के बाद काटा है। पार्टी के इस कदम से गुर्जर समाज में खासा रोष है। बता दें कि अतुल प्रधान मेरठ की सरधना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक का चुनाव जीते थे। पश्चिम उत्‍तर प्रदेश में अतुल प्रधान गुर्जर समाज में बड़ा नाम है। समाजवादी पार्टी में गुर्जर समाज का प्रतिनिधित्‍व करने वाले चंद नेताओं में अतुल प्रधान अग्रिम पंक्ति के नेता है। खबर आई थी कि अतुल प्रधान पार्टी शीर्ष नेतृत्‍व के इस फैसले से नाराज हैं। वह पार्टी नेतृत्‍व के फैसले के खिलाफ त्‍याग पत्र देंगे। बाद में अतुल प्रधान ने अपने त्‍याग पत्र देने की खबरों को अफवाह बताया। उन्‍होंने टिकट बदले जाने के निर्णय को पार्टी अध्‍यक्ष का फैसला बताते हुए इसको स्‍वीकार करने की बात कही है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए  मेरठ लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का प्रत्‍याशी चयन का निर्णय लगातार विवादों एवं चर्चा का विषय बना हुआ है। पार्टी ने सबसे पहले यहां से एडवोकेट भानुप्रताप को पार्टी उम्‍मीदवार बनाया था। मेरठ के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भानु प्रताप पर बाहरी होने का आरोप लगाते हुए पार्टी से त्‍याग पत्र देने शुरू कर दिए थे। पार्टी के शीर्ष नेतृत्‍व ने हालात को संभालते हुए सरधना से पार्टी विधयक अतुल प्रधान को पार्टी उम्‍मीदवार बना दिया। अतुल प्रधान को पार्टी उम्‍मीदवार बनाए जाने के बाद गुर्जर समाज में काफी हर्ष का माहौल था। अतुल प्रधान ने पार्टी से सिंबल मिलने के बाद नामांकन भी कर दिया। इसी बीच अतुल प्रधान के स्‍थान पर समाजवादी पार्टी की ओर से हस्तिनापुर के पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्‍नी सुनीता वर्मा को उम्‍मीदवार घोषित कर दिया है। सुनीता वर्मा साल 2017 में बसपा के टिकट पर मेरठ के मेयर का चुनाव जीतने में सफल रही थी। सुनीता वर्मा का मेयर का कार्यकाल निर्विवाद रहा था। उनकी छवि भी बेदाग एवं शानदार रही है। माना जा रहा है कि अब सुनीता वर्मा का मुख्‍य मुकाबला भाजपा उम्‍मीदवार अरूण गोविल से होगा। अरूण गोविल रामानंद सागर के टीवी सीरियल रामायण में राम का किरदार निभा चुके हैं। उनका किरदार देश भर में काफी पसंद किया गया था।

समाजवादी पार्टी ने यहां से बदले हैं उम्‍मीदवार

1- बदायूं – समाजवादी पार्टी ने बदायूं से पार्टी के वरिष्‍ठ नेता धर्मेन्‍द्र प्रधान को उम्‍मीदवार बनाया था। बाद में पार्टी ने धर्मेन्‍द्र प्रधान के स्‍थान पर शिवपाल सिंह को उम्‍मीदवार बनाया है। अब खबर आ रही है कि बदायूं सीट पर समाजवादी पार्टी शिवाल सिंह यादव के स्‍थान पर उनके बेटे आदित्‍य यादव को उम्‍मीदवार बनाने जा रही है। खबर है कि बदायूं तें तेजी से बदले राजनीतिक समीकरण और सामाजिक ध्रु‍वीकरण के कारण माहौल सपा के विपरीत हो गया है। इसके चलते शिवपाल सिंह यादव यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। बता दें कि समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्‍य सभा सांसद सलीम इकबाल शेरवानी ने पार्टी छोड़ी दी है जिससे मुस्लिम मतदाता समाजवादी पार्टी से नाराज हैं। वहीं, बदायूं में एक मुस्लिम युवक द्वारा घर में घुसकर दो हिन्‍दु नाबालिगों की गला रेतकर हत्‍या किए जाने के बाद समाज में चुनावी ध्रुवीकरण देखा जा रहा है।

2- मिश्रिख – समाजवादी पार्टी ने शुरूआत में मिश्रिख से रामपाल राजवंशी को उम्‍मीदवार बनाया था। इसके बाद पार्टी ने रामपाल राजवंशी के स्‍थान पर उनके बेटेमनोज राजवंशी को प्रत्याशी घोषित कर दिया। यहां पार्टी का टिकट बदलने का सिलसिला यहीं नहीं रूका है। अब पार्टी ने मनोज राजवंशी की पत्नी संगीता राजवंशी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

3- बिजनौर – समाजवादी पार्टी ने बिजनौर लोकसभा सीट से नगीना से पूर्व सांसद यशवीर सिंह धोबी को अपना प्रत्‍याशी बनया था। यशवीर सिंह ने नामांकन पत्र भी खरीद लिया था। इसके बाद आरएलडी से गठबंधन टूटने के बाद  सपा हाइर्मान ने  यशवीर सिंह के स्‍थान पर दीपक सैनी को पार्टी उम्‍मीदवार घोषित किया है। दीपक सैनी के पिता रामअवतार सैनी नगीना लोकसभा सीट में शामिल नूरपुर सीट से विधायक है।

4- गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट – समाजवादी पार्टी ने दिल्‍ली एनसीआर की हॉट सीट में शामिल गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर को पार्टी प्रत्‍याशी बनया था। डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर ने चुनाव प्रचार शुरू भी कर दिया था। इसके बाद पार्टी ने डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर के स्‍थान पर राहुल अवाना को उम्‍मीदवार घोषित किया। राहुल अवाना भी चुनाव प्रचार शुरू कर चुके थे। पार्टी नेत्तव के इस फैसले के खिलाफ पार्टी में कार्यकर्ताओं ने त्‍याग पत्र देना शुरू कर दिए। चार दिन बाद पार्टी ने यहां से एक बार फिर टिकट बदला और डॉ महेन्‍द्र नागर को पार्टी उम्‍मीदवार घोषित कर दिया। इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी भ्रम पैदा हो गया था।

5 – मुरादाबाद – मुरादाबाद लोकसभा सीट पर भी समाजवादी पार्टी का प्रत्‍याशी बदले जाने का नाटकीय घटनाक्रम सामने आया है। पहले पार्टी नेतृत्‍व ने एसटी हसन को यहां से पार्टी उम्‍मीदवार बनाया था। बाद में सीतापुर जेल में अखिलेश यादव की आजम खां से मुलाकात के बाद एसटी हसन का टिकट काट दिया गया। उन्‍होंने नामांकन भी कर दिया था। उनके स्‍थान पर आजम खां खेमे की रूचि वीरा को पार्टी ने अपना प्रत्‍याशी घोषित कर दिया। रूचि वीरा को पार्टी सिंबल दिया गया। उनके नामांकन के बाद एक समाजवादी पार्टी का एक पत्र सामने आया जिसमें एक बार फिर से एसटी हसन को पार्टी प्रत्‍याशी घोषित किया गया था। लेकिन यह पत्र नामांकन की अंतिम तारीख के दिन नामांकन का समय समाप्‍त होने के दो मिनट बाद आया था। ऐसे में एसटी हसन की सपा से उम्‍मीदवारी पर पानी फिर गया।

6- रामपुर – रामपुर लोकसभा सीट पर भी समाजवादी पार्टी में लोकसभा चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। यहां पर अखिलेश यादव और आजम खां आमने सामने हैं। रामपुर लोकसभा सीट पर जहां पूर्व में लोकसभा उपचुनाव लड़ चुके आसिम राजा ने खुद को सपा उम्मीदवार बताते हुए नामांकन दाखिल किया, वहीं, मुहिबउल्लाह नदवी ने भी खुद को समाजवादी पार्टी उम्‍मीदवार बताते हुए पर्चा दाखिल कर दिया। आसमि राजा को आजम खां खेमे का प्रत्‍याशी बताया जा रहा है। वहीं, मुहिबउल्‍लाह नदीव को अखिलेश यादव खेमे का प्रत्‍याशी बताया जा रहा है। बाद में अखिलेश यादव के सीतापुर जेल में आजम खां से मुलाकात के बाद मोहिबउल्‍लाह नदवी को समाजवादी पार्टी प्रत्‍याशी बनाए जाने पर मुहर लगी।

7- बागपत – सपा ने बागपत लोकसभा सीट पर पहले मनोज चौधरी को अपना उम्‍मीदवार बनाया था। अब पार्टी ने मनोज चौधीर के स्‍थान पर साहिबाबाद से पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा को पार्टी प्रत्‍याशी घोषित कर दिया है। पार्टी ने उन्‍हें सिंबल दे दिया है।

Related Articles

Back to top button