मेरठ लोकसभा सीट पर गुर्जर प्रत्याशी पर समाजवादी पार्टी ने चला दांव, इस सीट पर लोकसभा चुनाव में ठोकेंगे ताल
Samajwadi Party bets on Gurjar candidate on Meerut Lok Sabha seat, will contest on this seat in Lok Sabha elections

Panchayat 24 : समाजवादी पार्टी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट पर गुर्जर प्रत्याशी पर दांव खेला दिया है। समाजवादी पार्टी ने पहले इस सीट से टिकट घोषित कर दिया था। पार्टी ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी को देखते हुए पार्टी का टिकट बदला है। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भी गुर्जर प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है। हालांकि यहां भी पार्टी ने प्रत्याशी बदला है। लेकिन यहां पर टिकट की अदला बदली गुर्जर समाज के दावेदारों के बीच ही हुई थी। अंत में पार्टी ने यहां एक बार फिर टिकट बदलकर पहले दावेदार डॉ महेन्द्र सिंह नागर को ही अपना उम्मीदवार बनाया है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सबसे पहले लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। हालांकि इस बीच बदायूं, मिश्रिख, गौतम बुद्ध नगर, बिजनौर और मुरादाबाद जैसी सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार बदलने पड़ें हैं। इस कड़ी में अब पश्चिम उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट भी जुड़ गई है। पार्टी ने पहले इस सीट से एडवोकेट भानू प्रताप को उम्मीदवार बनया था। लेकिन पार्टी कार्यकताओं की नाराजगी के चलते पार्टी ने यहां से भानू प्रताप का टिकट बदल दिया है। सोमवार को पार्टी ने इस सीट पर गुर्जर समाज से संबंध रखने वाले अतुल प्रधान को पार्टी प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि अतुल प्रधान मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने यहां से भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम को चुनाव हराया था।
मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा ने रामानंद सागर के टीवी सीरियल रामाण में राम का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल को चुनाव मैदान में उतार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरठ में रैली करके लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद किया है। वहीं, बसपा ने उद्योगपति देवव्रत त्यागी को चुनाव मैदान में उतारा है। ऐसे में सपा ने अतुल प्रधान को मैदान में उतारकर स्थानीय एवं जातीय लाभ प्राप्त करने का दांव चला है।