दा रियल दृश्यम : कानपुर में जिम ट्रेनर ने कारोबारी की पत्नी की हत्या कर शव को डीएम कम्पाउंड में पांच फीट गड्ढे में दबाया
The Real Scene: In Kanpur, a gym trainer murdered a businessman's wife and buried her body in a five feet deep pit in the DM compound

Panchayat 24 : बॉलीवुड़ की अजय देवगन अभिनय वाली हिन्दी फिल्म दृश्यम हम सभी ने देखी है। फिल्म में कैसे अजय देवगन एक वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी के बेटे की हत्या कर शव को निर्माणाधीन पुलिस स्टेशन में दबा देता है। पुलिस लाख कोशिश करके भी महिला पुलिस अधिकारी के बेटे के शव का पता नहीं लगा पाती है। कुछ ऐसा ही कानपुर में भी हुआ। रीयल दृयम के नाम से चर्चा में आई इस घटना में एक जिम ट्रेनर ने एक कारोबारी की पतनी की हत्या कर शव को डीम कम्पाउंड के आफिसर्स क्लब परिसर में पांच फीट गहरा गड्ढा खोदकर दबा देता है। आरोपी जिम ट्रेनर खुद भी सक्ष्य नष्ट कर फरार हो जाता है। शुरूआत में यही माना जा रहा था कि कारोबारी की पत्नी जिम ट्रेनर के साथ प्रेम प्रसंग के चलते फरार हो गई है। लेकिन कानपुर पुलिस ने मामले आरोपी जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। शुरूआत में आरोपी ने पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे वह टूट गया और कारोबारी की पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी द्वारा बताए गए स्थान की खुदाई कराकर मृतका के शव को बरामद कर लिया। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, कानपुर निवासी विमल सोनी कानपुर के ग्रीनपार्क स्थित हाई प्रोफाइल जिम में बतौर ट्रेनर का काम करता थ। वह रायपुरवा के शक्कर मिल क्षेत्र में रहता था। जिम में काफी हाई प्रोफाइल लोग जिम करने जाते थे। सिविल लाइन के गोपाल विहार स्थित बिन्ना विला सोसायटी के रहने कारोबारी राहुल गुप्ता की पतनी एकता गुप्ता (32) भी वहां जिम करती थी। एकता के पति ने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी 24 जून को जिम गई थी। इसके बाद वापस नहीं लौटी। एकता के पति राहुल गुप्ता ने विमल सोनी पर आरोप लगाया था वह उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। राहुल ने पुलिस से कहा था कि विमल ने प्रोटीन शेक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोशी की हालत में अपनी कार में कहीं ले गया है। राहुल ने एकता की हत्या की आशंका भी जताई थी। उसने पुलिस से कहा था कि एकता लाखों की नकदी और घर से कीमती आभूषण लेकर गई है। हो सकता है नकदी और आभूषण के लालच में उसकी हत्या कर दी हो। 25 जून को पुलिस को विमल की कार मिली थी। यह कार शोएब नामक एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। उसमें टूटे क्लेचर, रस्सी, सिम कार्ड के ट्रे और तौलिया आदि मिले थे। पुलिस ने पहले मामले को प्रेम प्रसंग का मानकर ठंडे बस्ते में डाल दिया। बाद में पुलिस ने मामले की जांच तेज की। बीते शनिवार को पुलिस ने राहुल गुप्ता और उनके भाई हिमांशु को सूचना दी थी कि पुलिस ने विमल सोनी को गिरफ्तार किया है। उसने एकता की हत्या कर शव को जमीन में दबा दिया है। बीते देर रात पुलिस ने जमीन की खुदाई कर जमीन से एकता के कंकाल को निकाल लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एकता के पति ने भी मौके से मिले लोअर की शिनाख्त एकता के रूप में की है।
डीएम कम्पाउंड के अंदर एकता के शव को कैसे ले गया आरोपी
पुलिस ने डीएम कम्पउंड में सरकारी आवास से सटे हुए ऑफिसर्स क्लब परिसर तक एकता के शव को बरामद किया है। यह एक वीवीआईपी स्थान है। इसके आसपास काफी हाई प्रोफाइल लोग रहते हैं। काफी सरकारी आवास स्थित है जिनमें न्यायिक एवं प्रशानिक अधिकारी परिवार के साथ रहते हैं। कुछ शहर के बड़े कारोबारियों के भी आवास यहां पर है। सवाल यह उठता है कि इतने सुरक्षित आवासीय स्थान तक आरोपी विमल सोनी कैसे एकता के शव को लेकर पहुंचा। इतना ही नहीं उसने लगभग पांच फीट गहरा गड्ढा भी खोदा था जिसमें उसने शव को दबाया था। ऐसे में सवाल यी भी उठता है कि क्या इस पूरे प्रकराण में विमल सोनी का कोई मददगार है जिसने उसकी शव को डीएम कम्पाउंड तक लाने और गड्ढा खोदकर दबाने में मदद की। सवाल यह भी उठता है कि उसने डीएम कम्पाउंड को ही क्यों चुना ?
पुलिस जांच में सच्चाई का चलेगा पता
कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी ने पुलिस को बताया है कि जिम के दौरान ही एकता और वह काफी करीब आ गए थे। उनके बीच संबंध थे। इस बीच विमल का किसी दूसरे स्थान पर रिश्ता तय हो गया था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। एकता नहीं चाहती थी कि वह कहीं शादी करे। गुस्से में आरोपी जिम ट्रेनर ने एकता के गले पर प्रहार किया था। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, यह पुलिस जांच में ही पता चलेगा।