रेयान इंटरनेशनल स्कूल फीस वृद्धि मामला : मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, मांगे नहीं मानने अभिभावक करेंगे कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा स्थित रेयान इंटरनेशन स्कूल द्वारा की गई फीस वृद्धि मामला तूल पकड़ता जा रहा है। स्कूल द्वारा की गई फीस वृद्धि से प्रभावित छात्रों के अभिभावों ने मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के नाम सदर तहसील के एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे एक सप्ताह में नहीं मानी गई तो अभिभावक कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। बता दें कि अभिभवक एसोसिएशन के समर्थन में शहर के कई सामाजिक संगठन भी उतर आए हैं। प्रतीत होता है कि इस बार अभिभावक एसोसिएशन स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आरपार की लड़ाई का मूड बना चुके हैं।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, रेयाल इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने बिना पूर्व सूचना के पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के छात्रों की फीस में वृद्धि कर दी है। अभिभावकों काआरोप है कि स्कूल ने लगभग दोगुना फीस में वृद्धि कर दी है। स्कूल ने यह फीस वृद्धि ऐसे समय की है जब 50 फीसद फीस के साथ पहली से बारहवी कक्षा तक के छात्रों का प्रवेश हो चुका है। छात्रों द्वारा किताबें, स्कूल ड्रेस स्कूल से ली जा चुकी हैं। तीन महीने की पढ़ाई भी बच्चे कर चुके हैं। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की बात नहीं मानने और निर्णय का विरोध किए जाने पर स्कूल प्रबंधन छात्रों को स्कूल से निकालने की धमकी भी दे रहा है। अभिभावक स्कूल की प्रिंसिपल से मुलाकात करना चाहते है लेकिन मुलाकात नहीं हो रही है।
जांच के बाद न्याय दिलाने का विश्वास
सामांजिक संगठन जय हो के प्रतिनिधि सुनील फौजी ने बताया कि अभिभावक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम सदर तहसील के एसडीएम अंकित कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। वहीं एसडीएम अंकित कुमार और डीआईओएस धर्मवीर सिंह ने उन्हें मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि अभिभावकों को न्याय अवश्य मिलेगा।