एनएमआरसी की बोर्ड बैठक में मेट्रो के नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 तक विस्तार का रोड़मेप तैयार
Roadmap for expansion of Metro from Noida Sector-51 to Greater Noida Knowledge Park-5 prepared in the board meeting of NMC
Panchayat24 : नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की शुक्रवार को बोर्ड बैठक का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजन किया गया। बैठक मेट्रो के नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 तक विस्तार पर चर्चा की गई। इस दौरान बार्ड के सदस्यों ने वित्तीय विवरण 2021-22 का अनुमोदन और उस पर वैधानिक रिपोर्ट,आंतरिक लेखापरीक्षा रिपोर्ट का अनुमोदन और अगले वित्तीय वर्ष के लिए आंतरिक लेखा परीक्षा फर्म की नियुक्ति की स्वीकृति जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। बैठक में मेट्रो के नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक के रूट की डीपीआर को केन्द्र सरकार की स्वीकृति मिलना अभी बाकी है। डीपीआर को स्वीकृति मिलने पर इस दिशा में तेजी से काम किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता एनएमआरसी के चेयरमैन कामरान रिजवी ने की। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी, ग्रेटर नोएडा के सीईओ सुरेन्द्र सिंह, एनएमआरसी के निदेशक जयदीप आदि उपस्थित रहे।
सेक्टर-51 और 52 के बीच बनेगा एफओबी, डीएमआरसी और एनएमआरसी में बढ़ेगी कनेक्टिविटी
बैठक में सेक्टर-51 और सेक्टर-52 के बीच एफओबी का निर्माण कर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर किया जाएगा। इस एफओबी का निर्माण नोएडा प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। इसके लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। इसका बजट तय किया जा चुका है। इसका लाभ दिल्ली नोएडा की ब्लू लाइन और नोएडा से ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगा
पीपीपी मॉडल पर चलाई जाएंगी फीडर बसें
एनएमआरसी ने यात्रियों की सहुलियतों को दखते हुए फीडर बसें चलाने का निर्णय लिया है। फीडर बसें पीपीपी मॉडल पर चलाई जाएंगी। इन बसों की मदद से मेट्रों स्टेशन से दूरी पररहने वाले सेक्टरों और गांवों के यात्री आसानी से मेट्रो स्टेशनों तक पहुंच सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रथम चरण में 24 फीडर बसें चलाई जाएंगी। प्रत्येक बस 25 सीटर होगी। फीडर बसों के संचानल के लिए कम्पनियां आगामी 18 अगस्त कि अपना आवेदन दे सकती हैं।