यमुना प्राधिकरण

यीडा में क्लस्टर टॉय पार्क योजना की समीक्षा बैठक संपन्न, योजना को समय सीमा के अंदर पूरा करने पर दिया गया जोर

Review meeting of Cluster Toy Park Scheme concluded in YIDA, emphasis was laid on completing the scheme within the time limit

Panchayat 24 : यीडा के सीईओ राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सेक्टर-33 के टॉय पार्क के आवंटियों के साथ एक महत्‍वपूर्ण बैठक सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में टॉय पार्क योजना के अंतर्गत भूमि, आवंटन और निर्माण की स्थिति तथा योजना से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सीईओ के अनुसार यह पहल न केवल प्रदेश की आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन में भी अहम भूमिका निभाएगी।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में टॉय पार्क योजना में प्रस्तावित कुल 140 हेक्टेयर भूमि में से 97 आवंटियों को चेकलिस्‍ट जारी की जा चुकी है। वहीं, इनमें से 84 आवंटियों द्वारा लीजडीज की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अनुसार क्लस्टर टॉय पार्क योजना केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसका उद्देश्य प्रदेश को खिलौना निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने निर्देश दिए कि योजना से जुड़ी सभी गतिविधियों को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूरी कर ली जाएं।

उन्‍होंने सभी आवंटियों को निर्माण की अंतिम तिथि, कब्जा प्रमाणपत्र जारी होने की तिथि एवं भवन मानचित्र स्वीकृति की समयसीमा सहित समुचित कार्ययोजना (एक्शन प्लान) उपलब्ध कराए जाने की बात कही, जिससे सभी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संपन्न की जा सके।बैठक के दौरान भूमि की स्थिति, दस्तावेज़ी प्रक्रियाएं, नक्शा स्वीकृति और निर्माण कार्यों में आ रही चुनौतियों पर गंभीर चर्चा हुई तथा आवश्यक निर्देश जारी किए गए। बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button