गौतम बुद्ध नगर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव : सह सचिव प्रशासनिक और कोषाध्यक्ष पद के परिणाम घोषित
Gautam Buddha Nagar District Bar Association elections: Results for the post of Joint Secretary Administrative and Treasurer declared

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर जिला बार एसोसिएशन का 2024-25 का वार्षिक चुनाव परिणाम सम्पन्न हो चुका है। देर शाम मतों की गणना भी शुरू हो गई है। चुनाव परिणाम आने भी शुरू हो गए है। सबसे पहले सह-सचिव प्रशासनिक और कोषाध्यक्ष पद के चुनाव परिणाम घोषित किए गए हैं। बता दें कि इस बार कुल 2489 मतदाता को बार एसोसिएशन के लिए चुनाव में वोट डालना था। कुल 2338 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सह-सचिव प्रशासनिक पद का चुनाव परिणाम
जानकारी के अनुसार सबसे पहले सहसचिव प्रशासनिक और कोषाध्यक्ष पद के चुनाव परिणाम घोषित हुए हैं। सह सचिव प्रशासनिक पद के लिए कुल तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। सह सचिव प्रशासनिक पद के लिए मनीष पाल को 611, सिंहराज गुर्जर को 790 और नवीन कुमार को 885 वोट मिले। नवीन कुमार ने सह-सचिव पद पर 95 वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं, 50 वोट निरस्त घोषित किए गए हैं।
कोषाध्यक्ष पद का चुनाव परिणाम
जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में कुल चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे थे। इनमें पीतम शर्मा, अंकित भाटी, लता चौधरी और कल्याण नागर का नाम शामिल है। चुनाव परिणाम में पीतम शर्मा को 401, लता चौधरी को 296 और कल्याण नागर को 591 वोट हासिल हुए। जबकि अंकित भाटी ने 1016 वोट प्राप्त कर 425 वोटों से कोषाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है।