राहत: डीएससी मार्ग पर 6 लेन एलिवेटेड रोड ट्रायल के लिए खुला
Relief: 6-lane elevated road on DSC Marg opens for trial

Panchayat 24 (नोएडा) : नोएडा प्राधिकरण में जनमानस को बड़ी राहत मिली है। शहर की एकय नव निर्मित एवं अत्यंत महत्वपूर्ण एवं बहुप्रतीक्षित डीएससी एलिवेटेड सड़क मार्ग को ट्रायल रन के लिए खोल दिया गया। ऐलिवेटेड रोड पर यात्रा करते हुए यात्रियों ने घंटों के जाम को मिनटों में तक कर लिया। यह ऐलिवेटेड सड़क मार्ग आगाहपुर पेट्रोल पंप से एनएसईजेड (NSEZ) तक निर्मित 6 लेन एलिवेटेड रोड का है।
इस ऐलिवेटेड सड़क मार्ग का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। हालांकि अभी ट्रायल रन है। लेकिन सबकुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही इसको जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम. के निर्देशानुसार 18 नवंबर 2025 से इस एलिवेटेड रोड को ट्रायल उपयोग के लिए खोल दिया गया है।
कुल 4.50 किलोमीटर लंबाई और 6 लेन चौड़ाई वाले इस एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण लगभग 608.08 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। डीजीएम सिविल विजय रावल के अनुसार यह परियोजना डीएससी रोड पर बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए एक महत्वपूर्ण वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगी।
बता दें कि जुलाई 2023 के बाद इस परियोजना की निर्माण गति में कुछ कमी आई थी। लेकिन सीईओ डॉ. लोकेश एम. द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद व्यक्तिगत स्तर पर रुचि लेते हुए लगातार साइट निरीक्षण किए गए, जिससे कार्य में फिर तेजी आई और परियोजना निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सफलतापूर्वक पूरी हो सकी।
डीएससी मार्ग नोएडा का सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक माना जाता है, जो ग्रेटर नोएडा, दादरी, सूरजपुर सहित नोएडा के घनी आबादी वाले इलाकों—सदरपुर, छलेरा, आगाहपुर, बरौला, सलारपुर एवं भंंगेलल को जोड़ता है। इसके अलावा सेक्टर 40, 41, 43, 47, 48, 49, 101, 107, 82, 88 और फेस-2 जैसे प्रमुख औद्योगिक एवं आवासीय सेक्टर भी इसी मार्ग से जुड़े हैं। बढ़ते वाहनों की संख्या के कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी।
साल 2020 में प्रारंभ इस एलिवेटेड रोड के निर्माण से अब इस समस्या का स्थायी समाधान मिल सकेगा। प्राधिकरण का कहना है कि ट्रायल अवधि के बाद यह सड़क पूर्ण रूप से जनता को समर्पित कर दी जाएगी, जिससे नोएडा में यातायात प्रवाह और सुगम होने की उम्मीद है।

