ग्रेटर नोएडा जोन

रवि काना का करीबी गिरफ्तार, कब्‍जे से साढ़े चार करोड़ के वाहन बरामद

Ravi Kana's close aide arrested, vehicles worth Rs 4.5 crore recovered from his possession

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रवि काना गिरोह पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने गिरोह के अहम सदस्‍य सूरज को एटीएस गोलचक्‍कर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पंद्रह  ट्रक जब्‍त किए हैं। इन्‍हें आरोपी ने छिपाकर रखा हुआ था। इनकी कीमत लगभग लगभग साढ़े चार  करोड़ रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसको जेल भेज दिया गया। मामला सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, स्‍क्रैप माफिया रवि काना और उसके कुछ साथियों एक एक युवती ने दुष्‍कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस ने नोएडा में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से ही रवि काना और उसके साथी फरार चल रहे हैं। हालांकि पुलिस ने इस प्रकरण में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बाद में ग्रेटर नोएडा की सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने रवि काना और उसके गिरोह के लगभग एक दर्जन से अधिक साथियों पर गैंगस्‍टर की कार्रवाई करते हुए लगभग दो सौ करोड़ से अधिक की सम्‍पत्ति जब्‍त कर चुकी है। इनमें रवि काना की पत्‍नी भी शामिल है। कुछ आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सूरज निवासी बुलन्‍दशहर स्‍क्रैप माफिया रवि काना के मामला का लड़का है। पुलिस जांच में पता चला है कि रवि काना अपराध जगत से कमाई गई बैनामी सम्‍पत्ति को सूरज के नाम पर रखता है। पुलिस द्वारा बरामद सभी 15 ट्रक अपराध से कमाई गई काली कमाई से ही खरीदे गए हैं।

गिरोह के सदस्‍यों संग मिलकर सम्‍पत्ति हड़पने का आरोप है सूरज

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सूरज ने के रिश्‍तेदार हरवीर ने एक व्‍यक्ति से 1.65 करोड रूपये में एक मकान तय करके 65 लाख रूपये में बैनामा कराने के लिए ले लिए। वादी द्वारा बैनामा कराने के लिए कहा तो हरवीर ने बैनामा कराने के स्‍थान पर वादी के पुत्र को रवि काना की ईकोटेक-12 स्थित डी-116 स्थित फैक्‍टरी ले जाया गया। वहां पर गिरफ्तार आरोपी सूरज, हरवीर, हरवीर के पुत्र विवेक व विकास, रवि काना ,आजाद नागर ,राजकुमार, अवध बिहारी, औरविकास नागर पीडित के बेटे को बन्धक बनाकर मारपीठ की गयी । पुलिस के अनुसार पीडित को मकान और रकम को भूल जाने के लिए कहते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई। पुलिस ने बताया कि रवि काना की बैनामी सम्‍पत्ति का भागीदार है गिरफ्तार आरोपी सूरज।

Related Articles

Back to top button