समाज में सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रही हैं केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं : रवि जिंदल
Public welfare schemes of the Central Government are reaching the people at the lowest rung in the society: Ravi Jindal

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर भाजपा के बादलपुर मण्डल में शुक्रवार को लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बादलपुर गांव में हुआ। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दीपक भारद्वाज उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का असर समाज के लाभार्थी वर्ग पर साफ दिखाई दे रहा है। लाभार्थी वर्ग के जीवन स्तर में बड़ा बदलाव हुआ है।
बता दें कि यह कार्यक्रम आगामी 5 मार्च तक जारी रहेगा। कार्यक्रम में भाजपा कार्यक्रता केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों से सम्पर्क कर जानकारी हासिल करेंगे। इस कार्यक्रम को भाजपा संगठन के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा मॉनीटरिंग किया जा रहा है। इस मौके पर यतेंद्र नागर, पवन नगर, बबली, मुकेश नगर, अंकित गौतम, राकेश शर्मा, राजीव चपराना, महावीर नागर, राहुल त्यागी और सुनिल मावी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बादलपुर मण्डल प्रभारी रवि जिंदल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य विकसित भारत है। समाज के हर व्यक्ति के विकास के बिना विकसित भारत का सपना अधूरा है। भारतीय जनता पार्टी समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति का सर्वांगीण विकास को अपना लक्ष्य बनाया है। यहीं कारण है कि केन्द्र और प्रदेश की सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के वंचित एवं शोषित वर्ग के जीवन में बदलाव आ रहे हैं।
रवि के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि का ही परिणाम है कि जिस स्वच्छ भारत और खुले में शौच मुक्त अभियानों की विपक्षी दल खिल्ली उड़ाते थे, वहीं अभियान समाज में बड़े बदलाव का आधार बने हैं। दुनिया इस अभियानों की तारीफ कर रही है। केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग के जरूरतमंद लोगों को बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है। पक्के मकान, गैस सिलेंडर, किसान सम्मान निधि, तथा मुक्त राशन जैसी योजनाओं ने समाज के वंचित एवं गरीब लोगों के मन में विश्वास पैदा किया है कि उनके बारे में सोचने वाला भी कोई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर देशवासी की समस्या के समाधान की गारंटी है।
बादलपुर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह नागर ने कहा कि देश का वंचित, गरीब एवं शोषित वर्ग के लोगों की चिंताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी ने समाप्त कर दिया है। जनकल्याणकारी योजनाओं के सहारे लाभार्थी वर्ग भी अपने परिवार का सम्मानपूर्वक भरण पोषण कर सकता है।