नोएडा जोन

सोशल मीडिया पर युवती से हुई दोस्‍ती, नौकरी का लालच देकर होटल में बुलाकर किया दुष्‍कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Befriended a girl on social media, raped her by calling her to a hotel with the lure of a job, accused arrested

Panchayat24 : नोएडा सेक्‍टर-20 कोतवाली क्षेत्र में एक युवती को नौकरी का लालच देकर होटल बुलाकर दुष्‍कर्म का मामला प्रकाश में आया है। विरोध करने पर पीडिता से आरोपी ने मारपीट भी की। पीडिता ने पुलिस को मामले की लिखित तहरीर दी है। घटना एक सप्‍ताह पुरानी है। पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पीडिता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्‍पताल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को सेक्‍टर-18 से गिरफ्तार कर लिया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार दिल्‍ली की रहने वाली एक युवती की कुछ दिन पूर्व एक युवक से सोशल मीडिया पर दोस्‍ती हुई थी। यह युवक भी दिल्‍ली का ही रहने वाला है। युवक ने अपना नाम सागर बताया था। दोनों के बीच वॉटसएप पर बातचीत शुरू हो गई। युवती ने युवक को बताया कि उसे नौकरी की तलाश है। युवक ने उसे नौकरी लगवाने का आश्‍वासन भी दिया था।  आरोपी ने युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर नोएडा के सेक्‍टर-27 स्थित एक होटल में बुलाया था। युवती को यहां पहुंचकर पता चला कि जिस व्‍यक्ति से वह सागर समझकर बातचीत करती थी, दरअसल उसका नाम शहबाज था। होटल पहुंचने पर आरोपी ने पीडिता से दुष्‍कर्म किया। विरोध करने पर उससे मारपीट एवं गाली गलौच की गई। पीडिता ने घर पहुंचकर अपनी बहन के घटना के बारे में जानकारी दी। पीडिता की बहन ने जब आरोपी से बात करनी चाही तो उससे भी बदसलूकी की गई। इसके बाद पीडिता ने पुलिस में मामले की लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शहबाज को सेक्‍टर-18 स्थित अट्टा पीर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button