ईकोटेक-वन एक्सटेंशन वन में एलेनटेक को भूखंड जारी, 200 करोड़ का निवेश और 5 हजार लोगों को रोजगार देगी कम्पनी
Allentech is allotted land in Ecotech-One Extension One, will invest 200 crores and employ 5000 people
Panchayat24 : दक्षिण कोरिया की मोबाइल पार्ट्स और इलेक्ट्रिक उत्पाद बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी एलेनटेक इंडिया लिमिटेड अब ग्रेटर नोएडा में अपनी इकाई स्थापित करने जा रही है। कंपनी यहां के 5000 युवाओं को रोजगार देगी। कम्पनी करीब 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
एलेनटेक इंडिया लिमिटेड को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर इकोटेक वन एक्सटेंशन वन में करीब तीन माह पहले भूखंड आवंटित किया गया था। कंपनी को दो भूखंड आवंटित हुए थे। कंपनी प्रबंधन दोनों भूखंडों को जोड़कर इकाई लगाना चाह रहा था। कंपनी के प्रतिनिधि बीते मंगलवार को जन विश्वास दिवस में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह से मिले। उन्होंने दो अलग-अलग भूखंडों को जोड़ने की अपील की।
सीईओ ने उद्योग विभाग को इस पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को कंपनी के दो भूखंडों को जोड़ने की प्रक्रिया पूरी करते हुए चेक लिस्ट जारी कर दी है। लीज डीड बहुत जल्द होने जा रही है। इसके बाद कंपनी अपनी इकाई लगा सकेगी। शुक्रवार को कंपनी के प्रतिनिधि प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र व उद्योग विभाग के प्रभारी मयंक श्रीवास्तव से मिले।
कम्पनी के प्रतिनिधियों ने लीज डीड की प्रक्रिया को समझा। कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि कंपनी यहां 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और करीब 5000 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रतिनिधियों ने बताया कि कुछ और दक्षिण कोरियाई कंपनियां ग्रेटर नोएडा में निवेश करने की इच्छुक हैं। वे शीघ्र ही यहां इंफ्रास्ट्रक्चर व जमीन देखने आने की योजना बना रही हैं। एसीईओ दीप चंद्र ने आश्वस्त किया कि ग्रेटर नोएडा में उद्योग लगाने की इच्छुक कंपनियों को त्वरित गति से हर सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर से भी उनको अवगत कराया।