तीन दिनों से लापता भाजपा नेता का शव पेड़ से लटका मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जानिए क्या है पूरा मामला
The body of a BJP leader missing for three days was found hanging from a tree, family members expressed fear of murder, know what is the whole matter?
Panchayat24 : एक भाजपा नेता पिछले तीन दिनों से लापता थे। उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में सुनसान स्थान पर पेड़ से लटका मिला है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिए गए हैं। मामला जम्मु कश्मीर राज्य के कठुआ जिले का है।
क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा नेता सोम राज कठुजआ जिले के हीरानगर कस्बे में रहते थे। पिछले तीन दिनों से वह लापता चल रहे थे। बीते मंगलवार सुबह उनका शव घर से कुछ ही दूरी पर एक सुनसान स्थान पर पेड़ से लटका मिला। शव को स्थानीय लोगों ने पेड़ से लटका हुआ देखा। सूचना पाकर तुरन्त पुलिस मौके पर पहुंच गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस जांच में पता चला कि शव पर खून के निशान थे। पीडित परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। परिवार ने सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। कठुआ के एसएसपी आरसी कोतवाली के अनुसार शव के पोस्टमार्टम के लिए चार सदस्यीय बोर्ड का गठन किया गया है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है। वहीं घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष है।