प्रिस्टीन एवेन्यू में छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम आयोजित
A program was organized at Pristine Avenue to mark the 350th anniversary of the coronation of Chhatrapati Shivaji Maharaj

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित प्रिस्टीन एवेन्यू के श्रीबालकराम शाखा पर हिन्दुसम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में हिन्दु साम्राज्य दिनोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला गया। उनके संघर्ष और मातृभूमि के प्रति स्नेह को बयां किया गया। कार्यक्रम में भारत माता को विदेशी आक्रांताओं से आजादी दिलाने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज के संकल्प और उसकी पूर्ति के लिए बलिदान से भी लोगों को परिचित कराया गया। कार्यक्रम का संचालन संचालन बी एल सैनी ने किया। वहीं, कार्यक्रम के अध्यक्ष बी डी शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कुटुंब प्रबोधन संयोजक कृष्णचैतन्य ने सनातन संस्कृति और कुटुंब व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार शिवाजी के जीवन पर सनातन की अमिट छाप थी। मातृशक्ति के प्रति उनके हृदय में सदैव सम्मान भाव था। उनके लिए मातृभूमि के सामने सबकुछ छोटा था। उनका जीवन देश की अखण्डता और सम्प्रुभता के लिये सदैव त्याग, संघर्ष और समर्पण का पर्याय बना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, माता बहने और समाज के बन्धु सम्मिलित हुए। एकल गीत कृतार्थ सिंह और सामूहिक गीत आरुष रावत ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में हरेंद्र रावत, इंदुशेखर, चिराग, एस पी सिंह, अवधेश, जितेंद्र, राममूर्ति, इत्यादि उपस्थित रहे।