कांग्रेस के तीन विधायकों से भारी कैश बरामद, भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानबाजी शुरू
Huge cash recovered from three Congress MLAs, rhetoric started between BJP and Congress
Panchayat24 : पश्चिमी बंगाल में झाखंड के तीन कांग्रेसी विधायकों की गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। कैश बरामदगी के बाद हड़कम्प मच गया। पुलिस ने खूफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। कैश की गिनती के लिए मशीन मंगवाई गई। घटना के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है।
क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते शनविार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में झारखंड के तीन विधायकों से पुलिस ने जांच के दौरान 48 लाख का कैश बरामद किया। इन विधायकों में जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन बिक्सल कोंगारी के नाम शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस पूछताछ में तीनों विधायक इस रकम को लेकर कोलकाता से साडियांं खरीदने के लिए आए थे। इस रकम से खरीदी गई साडियों को एक कार्यक्रम में बांटना था। इस रकम से कोलकाता के बडबाजार से साडियां खरीदी जानी थी। हावड़ा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक का कहना है कि तीनों विधायकों की गाडियों को खूफिया सूचना के आधार पर पकड़ा गया है। उन्हें सूचना मिली थी कि इन कारों से बड़ी मात्रा में धन ले जाया जा रहा है। जांच के दौरान गाडी की पिछली सीट पर यह कैश रखा हुआ था। कैश बरामदगी के बाद इन्हें पांचाल पुलिस थाने लाया गया। यहां तीनों विधायकों से इस कैश के बारे में पूछताछ की गई।
तीनों विधायक नहीं बता सके कैश का स्रोत्र
पुलिस तीनों विधायकों को थाने लेकर आई और चिकित्सकीय जांच कराई। पूछताछ के दौरान तीनों विधायकों के बयानों में अंतर्विरोध रहा। तीनों विधायक पुलिस ने कई घंटों की पूछताछ की, लेकिन वह पकड़ी गई रकम का कोई स्रोत्र नहीं बता सके।
कांग्रेस भाजपा के बीच वाकयुद्ध शुरू
पश्चिम बंगाल में झारखंड के तीन विधायकों को 48 लाख की नकदी के साथ पकड़े जाने के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच वॉकयुद्ध शुरू हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में कहा है कि दिल्ली के हम दो झारखंड में भी वही कराना चाहते हैं जो उन्होंने महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और देवेन्द्र फडनवीस (E-D) से कराया है।
वहीं झारखंड़ कांग्रेस के अध्यक्ष बुधु तिर्की ने कहा है कि भाजपा लंबे समय से झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को गिराना चाहती है। वहीं भाजपा ने भी कांग्रेस के विधायकों से बैनामी कैश बरामदगी के बाद घेरा है। भाजपा झारखंड के प्रदेश महासचिव आदित्य साहू का कहना है कि जब से कांग्रेस समर्थित हेमंत सोरेन सरकार में आने से प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा है। राज्य में लगातार काली कमाई पकड़ी जा रही है। जनता की कमाई को दूसरे कामों पर खर्च किया जा रहा है।