उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद समाचार : गौतम बुद्ध नगर में लंबे समय तक कई कोतवालियों के प्रभारी रहे अनिल राजपूत को हिस्‍ट्रीशीटर को गनर मुहैया कराने पर किया गया निलंबित

Ghaziabad News: Anil Rajput, who was in charge of several police stations in Gautam Buddha Nagar for a long time, was suspended for providing gunner to a history-sheeter.

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर में कई कोतवालियों में एसएचओ रहे अनिल राजपूत गायिजाबाद में एक हिस्‍ट्रीशीटर को गनर मुहैया कराने के आरोप में सस्‍पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि अनिल राजपूत ने अपने स्‍तर से हिस्‍ट्रीशीटर को गनर मुहैया करा दिया था। मामला संज्ञान में आने पर डीसीपी ग्रामीण ने उन्‍हें निलंबित कर दिया है। मामले में उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।

दरअसल, अनिल राजपूत गौतम बुद्ध नगर में लंबे समय तक तैनात रहे थे। वह जारचा, सेक्‍टर बीटा-2 और बिसरख कोतवाली में बतौर प्रभारी तैनात रहे थे। बीते दिसंबर महीने में उनका तबादला गाजियाबाद कमिश्नरेट में कर दिया गया था। गाजियाबाद में उन्‍हें लोनी कोतवाली का प्रभारी बनाया गया था। लोनी कोतवाली के निठौरा गांव निवासी चाहतराम एक हिस्‍ट्रीशीटर है। उसने पुलिस से सांठगांठ करके दो तीन तीन सालो से गनर ले रखा था। यह गनर लोनी कोतवाली से मिला हुआ था। अधिकारियों की ओर से चाहतराम को गनर मुहैया कराने का कोई भी लिखित आदेश नहीं था। मामला संज्ञान में आने पर आला अधिकारियों ने गनर को वापस ले लिया। पुलिस के अनुसार अनिल राजपूत के संज्ञान में यह मामला था। उन्‍होंने अपने गनर को हिस्‍ट्रीशीटर के पास से वापस नहीं बुलाया। बल्कि अपने स्‍तर से उसको गनर उपलब्‍ध कराया। इसी सिलसिले में लोनी कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

इस संबंध में एसीपी लोनी सुर्यबली मौर्य का कहना है कि शासन से आदेश आया था कि जिन लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई गई है, उनकी समीक्षा की जाए। लोनी कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने आदेश की अवहेलना करते हुए जानबूझकर एक हिस्‍ट्रीशीटर के लिए गनर की व्‍यवस्‍था को अपने स्‍तर से जारी रखा था।

गौतम बुद्ध नगर में तैनाती के दौरान लगे हैं आरोप

गौतम बुद्ध नगर में तैनाती के दौरान अनिल राजपूत पर आरोप लगे हैं। ग्रेटर नोएडा के सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली में तैनाती के दौरान एक छात्र से मारपीट करने एवं झूठे केस में जेल भेजने का आरोप लगा था। इस मामले में अनिल राजपूत पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। अनिल राजपूत पर बिसरख कोतवाली में तैनाती के दौरान भी सवाल उठा था। दरअसल, हाल ही में स्‍क्रेप और सरिया माफिया रवि काना की एक अवैध फैक्‍टरी बिसरख कोतवाली क्षेत्र में सील की गई है। अनिल राजपूत के कोतवाली प्रभारी रहते ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में रवि काना का गोरखधंधा लगातार चल रहा था।

Related Articles

Back to top button