दादरी विधानसभा

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी : नमो एप अभियान से हर घर की दहलीज पर दस्‍तक देगी भाजपा, सोशल मीडिया के मंच से लोगों के सामने रखेगी अपनी उपलब्धियां

Preparation for Lok Sabha elections 2024: BJP will knock on the doorstep of every house through NaMo App campaign, will present its achievements in front of people through social media platform.

Panchayat 24 : भारतीय जनता पार्टी आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर जमीनी से लेकर सोशल मीडिया तक खुद को मजबूत करने की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी संगठन के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्‍मेवारियों सौंपी गई है। भाजपा सोशल मीडिया के मंचों से जहां प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और केन्‍द्र सरकार की उपलब्धियों को नमो एप के माध्‍या से लोगों तक पहुंचाने में जुट गए हैं। गौतम बुद्ध नगर में जिला इकाई ने भी नमों एप से लोगों को जोड़ने के लिए कमर कस ली है। सोमवार को जिला  प्रभारी प्रमोद गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। नमो एप की तैयारियों को लेकर जिला प्रभारी की अध्‍यक्षा में जिलाध्‍यक्ष गजेन्‍द्र मावी ने एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया। इस दौरान दादरी ब्‍लॉक प्रमुख बिजेन्‍द्र भाटी, विजय भाटी, रवि जिंदल, इंदर नागर, सेवानन्‍द शर्मा, कर्मवीर आर्य, गुरूदेव भाटी, सचिन शर्मा और सुनील खारी आदि लोग उपस्थित थे।

दो लाख मोबाइल धारकों के मोबाइल में नमो एप इंस्‍टॉल कराने का लक्ष्‍य

प्रेस वार्ता में प्रमोद गुप्‍ता ने बताया कि एक महीने तक चले वाले इस अभियान को पार्टी कार्यकर्ता कैसे घर घर तक पहुंचाएंगे, इसकी पूरी रणनीति तैयार हो चुकी है। समय रहते पार्टी कार्यकर्ता जिले में 2 लाख मोबाइलधारकों के मोबाइल में नमो एप इंस्‍टॉल कराएंगे। उन्‍होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में कुल 1072 बूथ हैं। प्रत्‍येक बूथ पर कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्‍मेवारी दी गई है। इसके अतिरिक्‍त पार्टी के अलग अलग मोर्चा, प्रभाग एवं मण्‍डल इकाइयों को यह जिम्‍मेवारी सौंपी गई है। संगठन हर स्‍तर पर नमो एप के इंस्‍टॉलेशन की जांच भी करेगा। जिला कार्यालय पर इसका हिसाब रखया जाएगा। क्षेत्र के माध्‍यम से इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन प्रदेश कार्यालय को भेजी जाएगी।

नए मतदाता है भाजपा के निशाने पर 

दरअसल, भाजपा नमो एप के माध्‍यम से एक तीर से दो शिकार करने की नीति पर काम कर रही है। एक तरफ भाजपा लोकसभा चुनाव से ठीक पूर्व नमो एप अभियान चलाकर पिछले दस सालों में नरेन्‍द्र मोदी के शासनकाल में पार्टी द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों को जनमानत तक पहुंचाना चाहती है। वहीं, दूसरी ओर पार्टी के निशाने पर मतदाताओं का वह वर्ग है जो पहली बार लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान करेगा। जिले में बड़ी संख्‍या में नए मतदाता वोट करेंगे। बड़ी बात यह है कि यह सभी युवा है और मोबाइल एवं सोशल मीडिया का प्रयोग करते है। इन युवा मतदाताओं का प्रयोग भाजपा अप्रत्‍यक्ष पर नमो एप के माध्‍यम से वॉलिएंटर के रूप में करना चाहती है।

Related Articles

Back to top button