दादरी विधानसभा

दबंगों ने किया जमीन पर कब्‍जा, पीडित ने कहा – सरकारी कार्यालयों के चक्‍कर लगाकर तंग आ चुका हूं, परिवार सहित आत्‍मदाह को मन करता है

Dabangs occupied the land, the victim said - I am fed up with going to government offices, feel like self-immolation along with family

Panchayat24 : दादरी निवासी एक व्‍यक्ति का आरोप है कि उसकी जमीन पर शहर के ही कुछ दबंग प्रवृति के लोगों ने कब्‍जा कर लिया है। पीडित लगातर पुलिस से लेकर प्रशासन के अधिकारियों के कार्यालयों के चक्‍कर काट रहा है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीडित का कहना है कि वह सरकारी कार्यालयों का चक्‍कर लागते लगाते तंग आ चुका हैा। अब मन करता है कि जब न्‍याय नहीं मिल रहा है तो परिवार सहित आत्‍मदाह कर ले। हमने इस बारे में जिला प्रशासन के सम्‍बन्धित अधिकारियो से बात करने का प्रयास किया लेकिन सम्‍पर्क नहीं हो सका।

क्‍या है पूरा मामला ?

दादरी निवासी राजकुमार का कहना है कि उनकी लगभग 7 बीघा जमीन नई आबादी के पास स्थित हैं। यहां पर वर्तमान में शत प्रतिशत एक ही समुदाय विशेष की आबादी है। उनकी इस जमीन पर शहर के कुछ अपराधी तथा दबंग प्रवृति के लोगों ने अवैध कब्‍जा कर लिया है। जब उनका विरोध किया गया तो उन्‍होंने जान से मारने की धमकी दी। पीडित का आरोप है कि उसने पुलिस तथा प्रशासन के आला अधिकारियो से मामले की लगातार शिकायत की है, लेकिन आश्‍वासन के अतिरिक्‍त समस्‍या का स्‍थाई समाधान नहीं मिल पा रहा है। पीडित का आरोप है कि आरोपी अपराधी, दबंग और प्रभावशाली है। इनके खिलाफ दादरी तथा आसपास के थानों में संगीन धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। कई पर हत्‍या जैसे जघन्‍य अपराध में भी मामले दर्ज हैं। आरोपियों में से एक परिवार राजनीतिक रसूख भी रखता है। हत्‍या के मामले में जेल भी जा चुका है।

पीडित का कहना है कि दादरी तहसील में कई बार मामले की लिखित शिकायत दे चुका हैं। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वह अपने मामले की पैरवी कर रहा है तो ऐसे में उसको भी लगातार धमकी मिल रही है। जमीन छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि मेरे बेटे का बदमाशों द्वारा लगातार पीछा कर डराने का प्रयास किया जाता है। ऐसे में हमारी जान को खतरा है जिसके चलते परिवार दादरी से पलायन करने के लिए मजबूर है।

Related Articles

Back to top button